इस कार को लेने के लिए टूट पड़ी भीड़ बिक रही रोज 2000 गाड़ियां, दो वेरिएंट सबसे ज्यादा हो रहे सेल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Maruti Suzuki Dzire : भारत में आए दिन कई बड़ी कंपनिया अपने – अपने वाहनों को मार्केट में लॉन्च कर रही है।वही ग्राहकों के द्वारा भी इन गाड़ियों को काफी पसंद किया जा रहा है। जहां इनकी पसंद को देखते हुए यह कंपनिया भी आए दिन इन गाड़ियों के मॉडल कुछ बदलाव ला रही तो इनकी नई वर्जन को मार्केट में लॉन्च कर रही है। वही इन सबके बीच देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडियाने घोषणा की है कि हाल ही में लॉन्च हुई चौथी जेनरेशन की मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) की रोजाना 1000 बुकिंग्स हो रही है। इसके टॉप सेलिंग वैरिएंट की बात की जाए, ज्यादातर कस्टमर इनके टॉप दो वैरिएंट्स की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे है। तो आईए जानते हैं कौन वो दो वेरिएंट है? जिसकी तरफ ग्राहकों का काफी ज्यादा रुझान देखने को मिल रहा है।

Maruti Suzuki Dzire की हो रही सबसे ज्यादा बुकिंग

कार निर्माता मारुति सुजुकी कंपनी के मुताबिक, तीसरी जेनरेशन की डिजायर की रोजाना 500 बुकिंग हो रही है, जो वर्तमान में नए मॉडल की तुलना में आधी है। मारुति सुजुकी की नई डिजायर बुकिंग के लिए 4 नवंबर को खुली थी। जो 11 नवंबर को लॉन्च किया गया था। कंपनी ने कॉम्पैक्ट सेडान के लिए 30,000 बुकिंग्स दर्ज की हैं और पांच हजार यूनिट्स की डिलीवरी कर चुकी है।

इतने वैरिएंट में आई है डिजायर

इस साल यानी 2024 में मारुति डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) के चार वैरिएंट्स आई है। इसमें LXI, VXI, ZXI और ZXI+ जैसे वैरिएंट हैं। बात करे इनके कीमत की तो, LXI एमटी 6.79 लाख रुपये की है। वीएक्सआई एमटी 7.79 लाख रुपये में है। वही VXI AMT – 8.24 लाख रुपये तक में है। जबकि, ZXi एमटी करीब 8.89 लाख रुपये तक में है। वही ZXI एएमटी तकरीबन 9.34 लाख रुपये तक में है। ZXi+ MT – 9.69 लाख रुपये और ZXi+ AMT 10.14 लाख रुपये में आपको मिलेगा।

बता दे कि, मारुति सुजुकी डिजायर का माइलेज पेट्रोल एमटी में 24.79kmpl, पेट्रोल एएमटी में 25.71kmpl में है। ऐसा दावा किया गया है। यदि आप भी खुद के लिए कार खरीदना चाहते है, तो यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

About pooja777