MG Comet EV

MG Comet EV हो गई बेहद सस्ती अब हर घर में दिखेगी MG की यह गाड़ी

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now
बिज़नस सीखे Join Now

MG Comet EV : भारत में बहुत ऐसे लोग हैं जो की MG की गाड़ियां पसंद करते हैं, लेकिन इनकी गाड़ियां थोड़ी सी महंगी आती है. लेकिन अब इस कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक गाड़ी बाजार में पेश कर दी है जो की भीड़ सस्ती है, अब उन लोगों का भी सपना पूरा होगा जो इस कंपनी के गाड़ी अपने घर लाना चाहते हैं.MG कि इस गाड़ी में बहुत बेहतरीन फीचर है जो कि आपका मन को मोह लेंगे और यह एक बार चार्ज करने में 230 किलोमीटर तक चल सकती है. तो चलिए जानते हैं कि कंपनी ने जो है नई इलेक्ट्रिक गाड़ी पेश की है उसमें क्या-क्या खासियत है.

MG-Comet-EV-1024x546 MG Comet EV हो गई बेहद सस्ती अब हर घर में दिखेगी MG की यह गाड़ी
MG Comet EV

MG Comet दिखने में है बहुत शानदार

MG ने जो गाड़ी पेश की है वह दिखने में बहुत आकर्षक है और खूबसूरत भी है, कंपनी ने इसके अंदर 10 इंटर का डिस्प्ले दिया है जो इस्तेमाल करने में बेहद आसान है. साथ ही साथ सर्दियों में आसानी से देखने के लिए एलइडी लाइट भी इसमें दी गई है, इसके पीछे एक कैमरा दिया गया है जो की पार्किंग करने के लिए आपकी सहायता करेगा.

शक्तिशाली इंजन और परफॉर्मेंस

कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक गाड़ी में 17.3 किलोवाट की बैटरी दी गई है जो की 41.4 एचपी की पावर और 110 का पावर जनरेट करती है. कंपनी में अपनी इस गाड़ी में शक्तिशाली बैटरी दी है जो की एक बार चार्ज होने में 4 से 6 घंटे का समय लेती है, चार्ज हो जाने के बाद यह गाड़ी ढाई सौ किलोमीटर तक चल सकती है.

अगर इस गाड़ी की सुरक्षा की बात की जाए तो इसमें कई महत्वपूर्ण फीचर दिए गए हैं जैसे की इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और स्टेबिलिटी कंट्रोल. साथ ही साथ इसमें डिस्क ब्रेक भी आपको मिलेंगे अगर आप पहाड़ों में गाड़ी चलाने के शौकीन है तो हिल कंट्रोल भी इसमें मिलेगा.

एमजी है कि इस गाड़ी की कीमत

कंपनी ने अपनी MG Comet EV कीमत बहुत ही शानदार रखी है यानी के अब मिडिल क्लास परिवार का आदमी भी इस गाड़ी को ले सकता है. अगर हम कॉमेट ईवी एक्सक्लूसिव की बात करें तो यह 8 लाख 99 हजार में आ जाएगी और साथ में ईवी एक्साइट 7 लाख 98000 में आपको मिल जाएगी.

यह भी देखेंमहिंद्रा की बैंड बजने आ गए नई Tata Safari, अब कम बजट वाला भी ले सकेगा यह शानदार गाड़ी

यह भी देखेंMahindra XUV 700 अब चलेगी बिना ड्राइवर के आ गई ऑटो पायलट मोड पर, बाजार में मच गई धूम

नमस्ते मेरा नाम दीपक चौहान है में पिछले 10 साल से आर्टिकल लिख रहा हु , आज से पहले मैंने बहुत ही विषयो पर आर्टिकल लिखे है, मेरी हमेशा से ये कोशिश रहती है की में ऐसे लेख लिखू जिससे लोगो की जानकारी बड़े ,

You May Have Missed