इलेक्ट्रिक कार की तकनीकी में आए दिन अनेक बड़े बदलाव हो रहे हैं। जो कंपनियाँ डीजल, पेट्रोल और सीएनजी जैसी गाड़ियाँ बना रही थीं, आज वह इलेक्ट्रिक में कूद पड़ी हैं। ऐसी ही कंपनियों में MG का नाम भी शुमार है। यह कंपनी अपने अनेक ब्रांड से भारत और अन्य देशों में पहचान बनाए हुए है। हाल ही में MG ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार पेश की है। इस कार एमजी साइबस्टर (MG Cyberster ) को जनवरी में भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया जाएगा। आइए जानते हैं इस गाड़ी की खासियत और यह अन्य गाड़ियों से क्यों है इतनी बेहतर या फिर यूँ कहें कि खास –
MG साइबस्टर के फीचर्स
इस गाड़ी के फीचर्स की बात करें तो इसमें 7KWH लिथियम आयन बैटरी होगी, जो 570 किलोमीटर की रेंज देगी। इसके साथ इसका केबिन भी काफी स्टाइलिश है और इसके दरवाजे कैंची नुमा हैं। गाड़ी में बहुत अच्छी डिजिटल स्क्रीन और अनेक कैमरों से लैस है। कंपनी का दावा है कि गाड़ी मात्र 3 सेकंड में 100 की स्पीड पकड़ सकती है। इतना ही नहीं, इसमें 528bhp की पावर और 725nm का टॉर्क जेनरेट करने वाली मोटर दी गई है।
जनवरी 2025 में आएगी भारत
जनवरी 2025 में भारतीय मार्केट में MG साइबस्टर उपलब्ध हो जाएगी। उम्मीद है कि यह 60 से 70 लाख रुपये तक में हमें खरीदने को मिल पाएगी। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, भारत के 12 शहरों में इस गाड़ी को भेजा जाएगा, जहाँ से उनके पास अभी प्री-बुकिंग भी मौजूद है। यहाँ तक कि आपको नए साल पर MG की तरफ से यह एक नया तोहफा मिल गया है।
MG Cyberster डिजाइन और लुक भी शानदार
इस गाड़ी को बहुत ही आकर्षक लुक के साथ बनाया गया है। नोज़ की तरह बोनट और दरवाजे कैंची की तरह हैं। अंदर का इंटीरियर स्टाइलिश है। तीर की स्टाइल की टेल लाइट और रेट्रो स्टाइलिंग को देखते हुए ऐसा लगता है कि यह काफी दूरदर्शी डिजाइन है।
इसका डिजाइन और लुक सभी को पसंद आ रहा है। इलेक्ट्रिक सेगमेंट की यह सबसे सुंदर गाड़ी हो सकती है। वैसे, आपको इलेक्ट्रिक गाड़ी पसंद है या नहीं? अगर आपको पसंद है और इलेक्ट्रिक तकनीकी में और पढ़ना चाहते हैं और गाड़ियों के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारा ग्रुप जॉइन करें और अभी लॉन्च होने वाली गाड़ियों के बारे में पढ़ें।