MARUTI SWIFT

Breeza की खाट खड़ी करने के लिए मारुती ने लांच की 25 किलोमीटर की एवरेज देने वाली Maruti Swift

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now
बिज़नस सीखे Join Now

Breeza की खाट खड़ी करने के लिए मारुती ने लांच की 40 किलोमीटर की एवरेज देने वाली Maruti Swift . आज के समय एक से एक गाडी बाजार में आ गयी है लेकिन एक कंपनी ऐसी है जो की बहुत समय से भारतीय मार्किट पर कब्ज़ा करके बेठी है और वो है मारुती कंपनी . इनकी दो गाडिया बहुत ज्यादा चली थी एक तो स्विफ्ट डिजाइर और दूसरी मारुती स्विफ्ट लेकिन जो मारुती स्विफ्ट थी वो मार्किट से आउट हो गयी थी . उसका कारण था अपग्रेड ना होना पर अब कंपनी ने अपनी मारुती स्विफ्ट गाडी को नए रूप में बाजार में उतारा है और ये कहा जा रहा है की ये बड़ी बड़ी गाडियों की खाट खड़ी कर देंगी .

 

क्या कुछ है Maruti Swift गाडी के नए फीचर्स

अगर कंपनी ने Maruti Swift को नए रूप में उतारा है तो लाजमी है इसमें कई नए फीचर भी ऐड किये होगे , इस नयी स्विफ्ट में आपको 360 डिग्री घुमने वाला कैमरा , पीछे वाला कैमरा , 14 इंच का डिस्प्ले, स्पीडो मीटर , ओडोमीटर जैसी चीज़े आपको मिलेंगी . अब किसी भी गाड़ी में ट्यूब वाले टायर नहीं आते तो इसमें भी आपको ट्यूब लेस टायर भी मिल जायेंगे और 19 इंच के अल्होय व्हील , ब्लू टूथ और जीपीएस वगेरा कुछ और फीचर ऐड किये गए है .

मारुती की इस गाडी का इंजन और कीमत

चलिए अब बात करते है Maruti Swift गाडी के इंजन के बारे में तो आपको बता दे की इस गाडी में आपको हाइब्रिड इंजन मिलेंगा . ये हाइब्रिड इंजन आपको 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन में मिलेंगा जो की 81 बी एच पी की पावर और 107 nm का टार्क पैदा करता है . कंपनी के अनुसार मारुती की ये गाडी एक लीटर में 25 किलोमीटर की अवेरेज देती है .

गाडी की कीमत की बारे में बात करे तो आपको ये गाडी शो रूम प्राइज में आपको 6 लाख रुपये में मिल जाएँगी और रोड प्राइस इसका अलग हो सकता है . लेकिन गाडी जो माइलेज दे रही है उसमे आपको पेट्रोल का काफी बचत होगी और पैसो की भी .

You May Have Missed