लोग BMW छोड़कर खरीद रहे हैं Mahindra की गाड़ियां, जानिए क्यों

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

देश में जाए ऐसी गाड़ियां अब तक आ चुकी है। जिसे ग्राहकों द्वारा भी खूब पसंद किया गया। जिसमे सबसे ज्यादा टाटा, महिंद्रा (Mahindra) जैसी कंपनियां अब तक देश में कई नई गाड़ियों को लॉन्च कर चुकी है। जिसे ग्राहकों के द्वारा भी खूब पसंद किया है। जहां महिंद्रा ने तकनीक और फीचर्स के मामले में भी काफी आगे है।वही इस बीच महिंद्रा ने कुछ ऐसे उत्पादों का खुलासा किया जिन्हें उसने बेंचमार्क के रूप में इस्तेमाल किया। जिसमे कुछ मर्सिडीज ईक्यूई, बीएमडब्ल्यू आई7, हुंडई आयोनिक 5 और ऑडी क्यू 8 ई-ट्रॉन शामिल हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन सभी एसयूवी की कीमत 50 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ से अधिक की है। महिंद्रा ने रिसर्च किया और अपने उत्पादों का परीक्षण पूर्णता के साथ किया है। इसमें लग्जरी कारों की तकनीक और किफायती कीमत पर देने की पूरी कोशिश की है।

Mahindra की ये नई एसयूवी है सबसे अलग


ये सब लग्जरी ईवी एसयूवी अपनी पावर और बड़े बैटरी पैक के लिए लोकप्रिय है। वही महिंद्रा ने बताया कि, लग्जरी एसयूवी से प्रेरणा ली और बेहतरीन बैटरी पैक और मोटर पेश किए हैं। जिनमे दो नई महिंद्रा एसयूवी बीई 6ई और एक्सईवी 9ई है। जो 59 kWh और 79 kWh बैटरी पैक के साथ उपलब्ध हैं। लेकिन इस एसयूवी को जो चीज सबसे अलग बनाती है, वह है इलेक्ट्रिक मोटर। दोनों में से छोटी बैटरी में 228 बीएचपी और 380 एनएम का उत्पादन करने वाली मोटरें हैं। जबकि बड़ी बैटरी में 282 बीएचपी और 380 एनएम का उत्पादन करने वाली मोटरें हैं।



बता दे कि, महिंद्रा ने नई ईएसयूवी को एक खास फीचर लिस्ट के साथ लॉन्च किया है। वही इसमें आपको फिक्स्ड ग्लास रूफ, 16-स्पीकर हरमन कार्डन सराउंड साउंड सिस्टम, ट्रिपल स्क्रीन लेआउट, 65वॉट की टाइप-सी चार्जर, डुअल वायरलेस चार्जर के अलावा और भी कई शानदार फिचर इन एसयूवी में आपको देखने मिलेंगे। यह फिचर्स ज्यादातर लग्जरी कारों में दिए जाते हैं।

महिन्द्रा ने अपनी नई एसयूवी में दी एडवांस टेक्नोलॉजी

वही महिंद्रा (Mahindra) ने अपनी नई एसयूवी के साथ एडवांस टेक्नोलॉजी भी दी है। सबसे दिलचस्प फीचर ऑटो पार्क असिस्ट है। इन एसयूवी में 5 रडार और 12 पार्किंग सेंसर दिए गए हैं। जो बीना परेशानी के उपयोग करके किसी भी मुश्किल स्थिति में ये एसयूवी खुद को पार्क कर सकती है। अन्य एडवांस फीचर्स भी आपको इसमें देखने मिलेंगे। जैसे इन-कार कैमरा, ऑटो लेन चेंज असिस्ट, डॉल्बी एटमॉस, सिक्योर 360 और 5G कनेक्टिविटी भी मौजूद है। वही अब महिंद्रा ने बेस मॉडल की कीमत की घोषणा की है। जो वर्तमान में, बीई 6e की कीमत 20.10 लाख रुपये रखी गई है, जबकि एक्सईवी 9ई की कीमत 23.19 लाख रुपये रखी गई है।

About pooja777