Royal Enfield Scram 440

नए लुक में आ गयी Royal Enfield Scram 440, अब आयेंगा अमेरिका वाला मजा

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now
बिज़नस सीखे Join Now

Royal Enfield Scram 440 : भारत में अगर किसी मोटर साइकिल ने आज तक भी धाक जमा रखी है तो वो है रॉयल एनफील्ड की बुलेट मोटर साइकिल, इसके चाहने वाले भारत में ही नहीं बल्कि विदेशो में भी है . जैसे जैसे समय गुजरता जा रहा है वैसे वैसे बुलेट में भी बदलाव होता जा रहा है इस कड़ी में बुलेट ने एक और गाडी लांच कर दी है जिसको Scram 440 कहा जा रहा है और ये बिजली का झटका देने को तयार है . तो चलिए जानते है जो कंपनी ने नयी बाइक लांच की है उसकी क्या कीमत है और क्या खासियत है .

Royal Enfield Scram 440 क्या है कीमत

बुलेट कंपनी ने जो अपनी नयी बाइक लांच की है ये देखने में भी बहुत शानदार है और इसको देख कर राजाओ वाली फीलिंग आती है , अगर इसकी कीमत की बात करे तो कंपनी ने इसकी कीमत 2 लाख 8 हजार रखी है जो की बजट में है . लेकिन इसका जो दूसरा वैरिएंट है उसको फ़ोर्स बुलेट कहा जाता है वो 2 लाख 15 हजार की आपको मिल जाएँगी .

इन दोनों वैरिएंट की कीमत में ज्यादा गैप नहीं है लेकिन फिर भी आपको इसमें प्रीमियम गाडी वाली फीलिंग मिल जाएँगी क्योकि आज कल युवा बढ़िया लुक वाली गाडिया ज्यादा पसंद करते है .

Royal Enfield Scram 440 का इंजन और डिजाईन

अब चलिए बात करते है इस बाइक के इंजन के बारे में तो आपको बता दे की कंपनी ने इसमें 443 पॉवर का एयर कूल्ड इंजन दिया है जो 25.4  bhp का पॉवर और 35 nm का टार्क पैदा करता है . इंजन की ये खासियत इसको दुसरे मोटर साइकिल से कुछ अलग करता है क्योकि इसके इंजन में जबरदस्त जान है . इस गाडी में आपको 6 गियर मिल जायेंगे और अगर आप ऑफ रोडिंग के शोकिन है तो ये बाइक आपके लिए बिलकुल फिट है क्योकि लम्बे सफ़र में भी आपको कोई थकान नहीं होगी .

चलिए अब बताते है Royal Enfield Scram 440 के लुक के बारे में तो आपको इसको देख कर बहुत ही क्लासिक लुक आएँगी क्योकि इसकी सीट बहुत लम्बी और शानदार है . साथ ही इसमें आपको डिस्क ब्रेक और बड़े बड़े टायर मिल जायेंगे और वो भी बिना ट्यूब के जिससे आपको रास्ते में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आयेंगी . इसमें आपको फ़ोन चार्जिंग और ब्लू टूथ कनेक्टिविटी का आप्शन भी मिल जायेंगा जिसके कारण ये युवाओ की पहले पसंद बनने वाली है .

You May Have Missed