अब Tata Nexon ले सकते है नौकरीपेशा लोग, मिल जाएँगी किश्तों में ये शानदार कार
हिंदुस्तान में अगर किसी गाडी को सबसे पहले 5 स्टार रेटिंग मिली है तो वो है टाटा नेक्सोन (Tata Nexon ), लोग इस गाडी को टाटा का टैंक भी कहते है . ये कहा जाता है की टाटा ने इस गाडी में हवाई जहाज का लोहा लगाया है क्योकि इसकी मजबूती के कई बार सबूत मिल चुके है . वैसे तो कंपनी ने अपनी इस गाडी के रेट बड़ा दिए थे लेकिन अगर आप इसका बेस मॉडल लेना चाहते है तो वो आपको पहले वाले रेट में ही मिल जायेंगा . अगर आप अपनी फॅमिली की सेफ्टी के हिसाब से कोई गाडी लेना चाहते है तो टाटा नेक्सोन से बढ़िया कोई भी गाडी नहीं है .
कैसे मिलेंगी Tata Nexon कार EMI में
अगर टाटा नेक्सोन की गाडी की कीमत के बारे में बात करे तो आपको ये ओन रोड प्राइज में 9 लाख में मिल जाएँगी लेकिन अगर आप ये किश्तों में लेना चाहते है तो आपको सबसे पहले 1 लाख रुपये जमा करवाने होंगे . बाकि के 8 लाख रुपये का आपका बैंक से लोन हो जायेंगा जो आपको 3 साल में चुकाना होंगा . अगर आप बैंक से लोन करवाते है तो आपको 3 साल तक किश्त देनी होंगी और वो किश्त 25 हजार रुपये बैठेंगी और उस पर आपको 8.8 परसेंट का ब्याज देना होंगा . यानी की आपको लोन समेत 11 लाख रुपये चुकाने होंगे , अगर आप पहले डिपाजिट मनी ज्यादा देते है तो आपकी किश्त कम बैठेंगी और आपको कम पैसा चुकाना होंगा .

Tata Nexon कार के फीचर्स और इंजन
पहले इस गाडी में 2 एयर बेग आते थे लेकिन अब गाडी में 6 एयर बेग आने लगे है साथ ही साथ इस गाडी को 5 स्टार रेटिंग भी मिली है . इस गाडी में आपको और कई सुविधा भी मिल जाएँगी जैसे की हिल असिस्टेंट और पार्किंग कैमरा भी मिल जायेंगा . अगर आप थोडा ज्यादा पैसा खर्च करेंगे तो आपको इसकी छत पर सनरूफ भी मिल जायेंगा साथ ही इस गाडी में आपको 6 गियर और एक बेक गियर मिल जायेंगा .
टाटा की गाडिया अब पेट्रोल और डीजल के साथ सी एन जी और इलेक्ट्रिक मॉडल में भी आती है, अगर आपको पेट्रोल इंजन चाहिए तो वो 1.2 लीटर के टर्बो इंजन में आपको मिल जायेंगा . टाटा नेक्सोन की पेट्रोल गाडी की माइलेज एक लीटर में 18 से 20 किलोमीटर तक मिल जाती है और डीजल में आपको माइलेज 25 के करीब तक मिल जाएँगी . गाडी में आपको तीन मोड मिलेंगे पहला मोड होंगा सिटी मोड़, दूसरा होंगा इकॉनमी मोड़ और तीसरा मोड़ होंगा स्पोर्ट्स मोड . आपको बता दे की इकॉनमी मोड़ को छोड़कर बाकि के मोड़ में गाडी ज्यादा पेट्रोल और डीजल खायेंगी लेकिन इकॉनमी में ही ये गाडी सबसे ज्यादा अवेरेज देंगी .
इस गाडी में आपको ट्यूब लेस टायर भी मिल जायेंगे जो की बहुत कम पेंचेर होते है साथ ही साथ आपको एक बार 500 रुपये जमा कराने होंगे फिर अगर कही भी रास्ते में गाडी ख़राब होती है तो कंपनी टोचन करेंगे सर्विस सेण्टर तक ले जाएँगी .
Post Comment