अगर हम मार्केट में कोई एक ऐसी गाड़ी का नाम लेंगे जो की सबकी भरोसेमंद है तो वह है Tata Safari, लेकिन पिछले कुछ दिनों से मार्केट में कंपनियों के लिए एक से एक गाड़ी आ रही है. उनको टक्कर देने के लिए टाटा कंपनी ने अब अपनी नई गाड़ी टाटा सफारी नए अवतार में लेकर आई है. कंपनी जो यह Tata Safari 2024 का नया संस्करण लेकर आई है यह बहुत ही मजबूत गाड़ी मानी जा रही है. तो चलिए जानते हैं कि टाटा सफारी गाड़ी में क्या कुछ नया आया है.
Tata Safari आई शक्तिशाली इंजन में
कंपनी ने अपनी टाटा सफारी गाड़ी को तो इंजनों में मार्केट में उतारा है, पहला इंजन तो पेट्रोल इंजन है जो की 2.0 लीटर है. दूसरा इंजन डीजल का है वह भी 2.0 है, जो पेट्रोल इंजन है वह 150PS की पावर और 350 की पावर जनरेट करता है. जबकि दूसरी तरफ डीजल इंजन 170PS की पावर और 350 की पावर जनरेट करता है.
Tata Safari का शानदार डिजाइन
टाटा कंपनी ने जो अपनी नई टाटा सफारी बाजार में लॉन्च की है वह एक बिल्कुल अलग रूप में लेकर आई है. इसका रंग रूप पूरी तरह से बदल दिया गया है अब नई टाटा सफारी में एलईडी हेडलाइट और एक मस्कुलर बॉडी स्टाइल मिलेगा नए डिजाइन के व्हील और अंदर से भी शानदार लुक दिया है. अगर हम गाड़ी के पीछे की तरफ से देखे तो वह भी पूरी तरह से बदल गया है इसका थोड़ा-थोड़ा फॉर्च्यूनर की तरह दिखाई दे रहा है.
टाटा सफारी की नई सेफ्टी फीचर
Tata Safari जो नई रूप में आई है उसमें कहीं सुरक्षा के उपकरण शामिल किए गए हैं, इसमें आपको बहुत सारे एयरबैग दिखाई देंगे. गाड़ी के अंदर जो टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है वह भी काफी बड़ा दिया गया है, साथ ही गाड़ी ने फाइव स्टार रेटिंग भी हासिल की है. नई टाटा सफारी में जो अंदर का पैनोरिक सनरूफ है वह आपके दिल को छू लेगा. अगर आपको अपनी गाड़ियों से लंबी दूरी पर जाने का शौक है तो इसमें आपको बहुत ज्यादा सुविधा महसूस होगी.
अगर हम टाटा सफारी की कीमत की बात करें तो यह 15 लाख से शुरू होकर 27 लाख तक जाती है, इसमें 15 लाख में आपको बेस मॉडल मिलेगा और 27 लाख में आपको टॉप मॉडल मिल जाएगा.
Read more : Mahindra XUV 700 अब चलेगी बिना ड्राइवर के आ गई ऑटो पायलट मोड पर, बाजार में मच गई धूम
Read more : Mahindra Thar की जबरदस्त डिमांड, हर कोई पागल हो रहा है इसके डिजाइन पर