Toyota Raize

अब 90 हजार दे कर घर ले कर आये Toyota Raize गाडी , आप भी बन जायेंगे प्रीमियम गाडी के मालिक

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now
बिज़नस सीखे Join Now

अगर आप भी टाटा की एस यु वि जैसी गाडी घर लाने का सपना देख रहे है तो आपके लिए Toyota Raize से बढ़िया कोई गाडी नहीं हो सकती . इस समय भारत में सबसे ज्यादा किसी गाडी की मांग है तो वो है स्पोर्ट्स टाइप गाडी की और साथ में वो एसयूवी जैसी गाडी होनी चाहिए . ये सब काम टोयटा की ये नहीं गाडी पूरा कर रही है जिसमे कई खुबिया है और साथ में ये प्रीमियम लुक भी देती है गाडी में . तो चलिए आज बताते है इस गाडी के फीचर और कीमत के बारे में .

Toyota Raize का खूबसूरत डिजाईन

आपको बता दे की टोयोटा कंपनी ने कुछ दिन पहले ही इस गाडी का ट्रेड मार्क रजिस्टर करवाया है और ये गाडी दिखने में भी बहुत ज्यादा खूबसूरत है . ये गाडी प्रीमियम गाड़ी की लुक देती है और इसमें आपको अलॉय व्हील्स देखने को मिल सकते है . गाडी कुछ कुछ मारुती की बरेजा की फील देती है, इसमें आपको नए रंग देखने को मिल सकते है और गाडी को सफल बनाने के लिए ये सीएनजी के वर्जन में भी आ सकती है .

गाडी की कीमत और फीचर्स

टोयोटा ने जो अपनी Toyota Raize गाडी उतारने की घोषणा की है उसमे कई शानदार फीचर्स आने वाले है जो की गाडी में जान फुक देंगे . दुसरे देश में टोयोटा इस गाडी के इंजिन 1 लीटर और 1.5 लीटर टर्बो में बेच रहा है , लेकिन भारतीय सडको को देखते हुए ये 1.5 टर्बो इंजन में आ सकती है . ये जो इंजन है 100 बीएचपी की पॉवर और 136 एन एम का पॉवर पैदा करती है . इसमें आपको 5 गियर मैन्युअली और 6 गियर आटोमेटिक आप्शन भी मिल सकता है .

अभी इस कार की कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ है क्योकि अभी ये गाडी लांच नहीं हुई , इस गाडी का फ़िलहाल ट्रेड मार्क ही रजिस्टर करवाया है . क्योकि कई बार ऐसा होता है की ट्रेडमार्क को कोई दूसरी कंपनी रजिस्टर करवा लेती है तो दिक्कत आती है फिर बाद में .लेकिन कुछ जानकारों की माने तो इस गाडी की कीमत 9 लाख रुपये से लेकर 14 लाख के बीच में हो सकती है .

ये भी पढ़ेटाटा पंच को पंचर करने आ गयी टोयोटा की Toyota Urban Cruiser Hyryder, कीमत भी इतनी की आज ही घर लाओंगे

नमस्ते मेरा नाम दीपक चौहान है में पिछले 10 साल से आर्टिकल लिख रहा हु , आज से पहले मैंने बहुत ही विषयो पर आर्टिकल लिखे है, मेरी हमेशा से ये कोशिश रहती है की में ऐसे लेख लिखू जिससे लोगो की जानकारी बड़े ,

You May Have Missed