Toyota Urban Cruiser Hyryder

टाटा पंच को पंचर करने आ गयी टोयोटा की Toyota Urban Cruiser Hyryder, कीमत भी इतनी की आज ही घर लाओंगे

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now
बिज़नस सीखे Join Now

Toyota Urban Cruiser Hyryder : अभी कुछ दिनों से बाजार में टाटा कंपनी का बहुत दबदबा चल रहा है क्योकि उनकी गाडिया मजबूत है और 5 स्टार रेटिंग भी है . लेकिन अब टाटा की हवा निकालने के लिए टोयोटा ने अपनी नयी गाडी लांच करने की तयारी कर ली है और इस गाड़ी का नाम है Toyota Urban Cruiser Hyryder.ये गाडी को मिनी फोर्चुनर भी कहा जा रहा है क्योकि ये गाडी उसकी तरह ही दिखती है और सबसे ज्यादा युवा लोगो को ये गाडी पसंद आ रही है . तो चलिए जानते है इस गाडी में क्या खासियत है और क्या रखी है कंपनी ने इसकी कीमत .

Toyota-Urban-Cruiser-Hyryder-1024x546 टाटा पंच को पंचर करने आ गयी टोयोटा की Toyota Urban Cruiser Hyryder, कीमत भी इतनी की आज ही घर लाओंगे
Toyota Urban Cruiser Hyryder

Toyota Urban Cruiser Hyryder की फीचर्स

चलिए मिनी फोर्चुनर के नाम से मशहूर हो रही ही इस गाडी की फीचर की बात करते है , इसमें आपको 360 डिग्री कैमरा है , 9 इंच का डिस्प्ले भी मिल रहा है . साथ ही इस गाड़ी में आपको बहुत ही बढ़िया सनरूफ भी मिल रहा है , वायरलेस फ़ोन चार्जिंग भी आपको इसमें मिल जायेंगा .अगर हम सीट की बात करे तो वो भी बहुत जबरदस्त है और आसानी से इधर उधर हो सकती है .

इसमें आपको 6 एयर बेग भी मिलेंगे और अगर आप पहाड़ो में ज्यादा घूमते है हिल असिस्टेंट जैसी सुविधा भी मिलेंगी , एयर कंडीशनर अपने आप मौसम के हिसाब से एडजस्ट कर लेंगा .

गाडी का इंजन और कीमत

गाडी दिखने में तो बहुत शानदार है और फीचर भी बहुत शानदार है, एक बात और बता दे की इसमें इंजन भी बहुत जबरदस्त दिया गया है . इस Toyota Urban Cruiser Hyryder गाडी में आपको पेट्रोल इंजन मिलेंगा जो की 1.5L और k सीरीज का मिलेंगा ,ये इंजन 103 बी एच पि की पॉवर और 137 पॉवर का टर्क पैदा करता है . अगर इस गाडी की माइलेज की बात करे तो पेट्रोल में ये गाडी 18 किलोमीटर प्रति लीटर की देगी और सी एन जी में ये गाडी 22 किलोमीटर की देगी .

अब बात करते है इस गाडी की कीमत की तो इस गाडी का शो रूम प्राइज बेस इंजन का 10 लाख रखा गया है और जो इसका टॉप मॉडल है वो आपको 19 लाख के करीब मिल जायेंगा . ये गाडी आपको प्रीमियम गाडी की फीलिंग देंगी और युवाओ को तो ये गाडी बहुत ही ज्यादा पसंद आने वाली है .

नमस्ते मेरा नाम दीपक चौहान है में पिछले 10 साल से आर्टिकल लिख रहा हु , आज से पहले मैंने बहुत ही विषयो पर आर्टिकल लिखे है, मेरी हमेशा से ये कोशिश रहती है की में ऐसे लेख लिखू जिससे लोगो की जानकारी बड़े ,

Post Comment

You May Have Missed