Triumph Thruxton 400

बुलेट को मार्किट से बाहर करने के लिए आ गयी नयी Triumph Thruxton 400, फोटो आई सामने

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now
बिज़नस सीखे Join Now

भारत में ऐसा कोई नहीं होंगा जो की शानदार बुलेट चलाने का शोकिन नहीं होंगा, लेकिन अब बुलेट को मार्किट से बाहर करने के लिए नयी Triumph Thruxton 400 आ गयी है . ये बाइक एक कंपनी बनाती है जिसका नाम ट्राइंफ (Triumph ) कंपनी बनाती है और ये कंपनी सिर्फ प्रीमियम मोटर साइकिल ही बनाती है . इस गाड़ी की पहली फोटो टेस्टिंग के दौरान सामने आई है और टेस्टिंग के दौरान देखा गया की ये बहुत ही जबरदस्त परफॉरमेंस दे रही है . चलिए जानते है इस बाइक के बारे में और भी कुछ बाते .

Triumph Thruxton 400 का कैसा है इंजन

कंपनी ने इस बाइक का नाम ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400 रखा गया है और ये एक रेसर बाइक है यानी की रेस लगाने वाले लोगो के लिए बेस्ट आप्शन होंगी . इस गाडी का सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड बुलेट से होंगा क्योकि इसमें इंजन बहुत ही ज्यादा दमदार दिया गया है . जैसा की नाम में ही 400 है तो इस गाडी का इंजन 399 सी सी होने वाला है और ये सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल इंजन होंगा . इसके इंजन में आपको 39.5 bhp की पॉवर और 37 nm का टार्क मिल जायेंगा .

Thruxton-400 बुलेट को मार्किट से बाहर करने के लिए आ गयी नयी Triumph Thruxton 400, फोटो आई सामने
Thruxton 400

बाइक की कीमत और डिजाईन

चलिए अब बताते है आपको Triumph Thruxton की कीमत के बारे में तो अभी ये गाडी लांच नहीं हुई है लेकिन कंपनी के मुताबिक इस बाइक की कीमत 2.30 लाख के करीब हो सकती है . इस बाइक में आपको 6 गियर का बॉक्स मिल सकता है जो की रेस वाली गाडियों में मिलना आम है, साथ ही आपको LED लाइट से लेस मिलेंगी ये बाइक .

साथ ही आपको इस बाइक में हेंडल के साथ ट्यूब लेस हेंडल बार भी मिलेंगा , अब बात करे इसके ब्रेक की तो आपको ABS ड्यूल चैनल भी मिलेंगा . इसके जो टायर दिए है है वो पतले और लम्बे दिए गए है और साथ में टायर का साइज़ 17 इंच का रखा गया है, साथ में आपको यूएसबी चार्जर और स्टैंड के तरफ एक सेंसर भी मिलेंगा .

नमस्ते मेरा नाम दीपक चौहान है में पिछले 10 साल से आर्टिकल लिख रहा हु , आज से पहले मैंने बहुत ही विषयो पर आर्टिकल लिखे है, मेरी हमेशा से ये कोशिश रहती है की में ऐसे लेख लिखू जिससे लोगो की जानकारी बड़े ,

Previous post

अब गरीबो के घर भी आएँगी बुलेट जैसी दिखने वाली Yamaha XSR 155 बाइक , रेट भी है बेहद कम

Next post

भारत का एक ऐसा मंदिर जहा फर्श पर सोने मात्र से औरते हो जाती है प्रेग्नेट, मिलता है पुत्र प्राप्ति का आशीर्वाद

Post Comment

You May Have Missed