बुलेट को मार्किट से बाहर करने के लिए आ गयी नयी Triumph Thruxton 400, फोटो आई सामने
भारत में ऐसा कोई नहीं होंगा जो की शानदार बुलेट चलाने का शोकिन नहीं होंगा, लेकिन अब बुलेट को मार्किट से बाहर करने के लिए नयी Triumph Thruxton 400 आ गयी है . ये बाइक एक कंपनी बनाती है जिसका नाम ट्राइंफ (Triumph ) कंपनी बनाती है और ये कंपनी सिर्फ प्रीमियम मोटर साइकिल ही बनाती है . इस गाड़ी की पहली फोटो टेस्टिंग के दौरान सामने आई है और टेस्टिंग के दौरान देखा गया की ये बहुत ही जबरदस्त परफॉरमेंस दे रही है . चलिए जानते है इस बाइक के बारे में और भी कुछ बाते .
Triumph Thruxton 400 का कैसा है इंजन
कंपनी ने इस बाइक का नाम ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400 रखा गया है और ये एक रेसर बाइक है यानी की रेस लगाने वाले लोगो के लिए बेस्ट आप्शन होंगी . इस गाडी का सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड बुलेट से होंगा क्योकि इसमें इंजन बहुत ही ज्यादा दमदार दिया गया है . जैसा की नाम में ही 400 है तो इस गाडी का इंजन 399 सी सी होने वाला है और ये सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल इंजन होंगा . इसके इंजन में आपको 39.5 bhp की पॉवर और 37 nm का टार्क मिल जायेंगा .

बाइक की कीमत और डिजाईन
चलिए अब बताते है आपको Triumph Thruxton की कीमत के बारे में तो अभी ये गाडी लांच नहीं हुई है लेकिन कंपनी के मुताबिक इस बाइक की कीमत 2.30 लाख के करीब हो सकती है . इस बाइक में आपको 6 गियर का बॉक्स मिल सकता है जो की रेस वाली गाडियों में मिलना आम है, साथ ही आपको LED लाइट से लेस मिलेंगी ये बाइक .
साथ ही आपको इस बाइक में हेंडल के साथ ट्यूब लेस हेंडल बार भी मिलेंगा , अब बात करे इसके ब्रेक की तो आपको ABS ड्यूल चैनल भी मिलेंगा . इसके जो टायर दिए है है वो पतले और लम्बे दिए गए है और साथ में टायर का साइज़ 17 इंच का रखा गया है, साथ में आपको यूएसबी चार्जर और स्टैंड के तरफ एक सेंसर भी मिलेंगा .
Post Comment