Vayve Mobility Eva : कभी भारत ने सोचा भी नहीं होगा की अपने देश में इलेक्ट्रिक गाड़ी बनाएगा, खैर यह तो कबका पूरा हो चूका है लेकिन अभी भारत में पहली सोलर कार भी आ गई है. इस कार का नाम ‘EVA’ रखा गया है. शहर की तंग गलियों का सफर करने के लिए इस गाड़ी को बनाया गया है, इस गाड़ी की बात करें तो यह पहली नजर में सभी को पसंद आ रही है. गाड़ी की सबसे अच्छी बात यह है की यह सोलर पैनल की मदद से चलती है.
छत पर सोलर और यह फीचर्स
ईवा की इस गाड़ी को अगर हम बेहतरीन फीचर्स वाली कहें तो इसमें कोई दोहराह नहीं है. छोटी सी गाड़ी में बहुत सारे फीचर्स कंपनी ने दिए है. इस गाड़ी की सोलर पैनेल इसके छत पर लगे हुए है जो सूरज की किरणों से एनर्जी बनाते है और गाड़ी को चार्ज करते हैं.
यह भी देखें : अब गरीब आदमी भी चला सकेंगे स्पोर्ट्स बाइक क्योंकि 16000 देकर घर ले Suzuki Gixxer 150
इस गाड़ी में 12KW का लिक्विड कुल्ड इलेक्ट्रिक मोटर है जिसका टौर्क 40nm है. यह गाड़ी एक बार चार्ज होने के बाद 250km की रेंज तक चलती है. इस गाड़ी में 14kwh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है जो चार्ज होने में 4 घंटे का समय लेती है. यह सोलर और बिजली दोनों से चार्ज होती है.
डिजाइन और लुक
EVA को तीन सीटर बनाया गया है जो अपने आप में ख़ास है यह एक माइक्रो कार हो सकती है लेकिन इसके अन्दर डिजिटल स्क्रीन, सनरूफ, ऐ.सी यहाँ तक की इसमें एक फोल्डिंग ट्रे भी दिया गया है जिसपर लैपटॉप रखकर काम किया जा सकता है.
क्या है इसकी कीमत
यदि हम कीमत की बात करें तो यह आपको मार्किट में 7 लाख रूपए तक की मिल जाएगी. कंपनी ने दावा किया है की जो सोलर पैनल लगे हुए है वो दिन में सूर्य से चार्ज होंगे और हमें अतिरिक्त रेंज प्रदान करेंगे. अगर बहुत धुप हो ऐसे में ड्राइव करते है तो 150 वाट की यह सोलर गाड़ी को 10-20 किलोमीटर की अतरिक्त रेंज देती है. जो लोग इलेक्ट्रिक गाड़ी लेने का मन बनाये हुए है उनके लिए यह गाड़ी बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकता है.
यह भी देखें : Hero ने लॉन्च करी अपनी Electric Cycle, अब मीडिल क्लास वाले भी होंगे अमीरों की लिस्ट में शामिल