Yamaha FZ-S FI Hybrid : पापा से बर्थडे पर मांग लो ये बाइक 1 रुपये में चलेंगी 2 किलोमीटर
Yamaha FZ-S FI Hybrid : एक समय ऐसा था जब यामाहा कंपनी की मोटर साइकिल का डंका बजता था लेकिन फिर बाजार में दूसरी बाइक आने के कारण यामहा कंपनी कही गायब ही हो गयी थी ,लेकिन अब यामाहा ने Yamaha FZ-S FI Hybrid को लांच कर दिया है . ये मोटर साइकिल युवा लोगो की पहली पसंद होने वाली है क्योकि ये दिखने में बहुत ही ज्यादा सुन्दर बाइक है और इसकी कीमत भी बहुत ही कम रखी गयी है . कंपनी ने इस मोटर साइकिल के लिए बुकिंग करना भी शुरू कर दिया है और आप इस बाइक को इनकी वेबसाइट या फिर आपके लोकल डीलर के माध्यम से बुक कर सकते है .
क्या ख़ास है इस हाइब्रिड बाइक में
बहुत समय से लोग यामाहा की कोई हाइब्रिड मोटर साइकिल का इंतजार कर रहे थे और आखिर इसको लांच कर दिया गया है , क्योकि यामहा की स्कूटर तो बाजार में थी हाइब्रिड लेकिन मोटर साइकिल नहीं थी . इस नयी मोटर साइकिल को बहुत ही ज्यादा शानदार लुक में बनाया गया है और इसको लुक भी एयरोडायनामिक दिया गया है ताकि ये युवावो को ज्यादा पसंद आये .

इस मोटर साइकिल में कंपनी ने इंजन भी बहुत ज्यादा दमदार दिया है इसमें जो इंजन आपको मिलेंगा वो 149 सी सी का ब्लू कोर इंजन मिल जायेंगा , इसका इंजन सभी मनको को पूरा भी करता है . इसके इंजन की इस आटोमेटिक खासियत से पता लगता है की ये इतना शानदार है क्योकि इसमें आटोमेटिक स्टॉप एंड स्टार्ट तकनिंक दी गयी है जो की यहाँ पर किसी दूसरी बाइक में देखने को नहीं मिलती है . अगर किसी कारण से आपकी ये बाइक बंद हो जाये तो सिर्फ आपको कल्च थोडा सा रिलीज़ करना है और ये बाइक फिर से दुबारा स्टार्ट हो जाएँगी .
क्या है यामहा की इस बाइक की कीमत और फीचर्स Yamaha FZ-S FI Hybrid
चलिए अब बात करते है Yamaha FZ-S FI Hybrid की कीमत की तो कंपनी ने अभी इस की कीमत एक लाख 45 हजार रखी है को की इस शानदार फीचर वालो बाइक के लिए बहुत ही जायदा सही है . इसमें एक ऐसा सिस्टम दिया गया है जिसके माध्यम से आप अपनी बाइक को अपने मोबाइल से कनेक्ट कर सकते है आपको इसके लिए Y-Connect एप्प से कनेक्ट करना होंगा . जिससे आप गूगल मेप , नेविगेशन जैसे सुविधाए ले सकते है इसके माध्यम से .
ये भी पढ़े : भारत में हुई अब तक की सबसे शक्तिशाली बाइक लांच , एक बार के चार्ज में 175 किलोमीटर दोड़ेंगी
इसमें पेट्रोल का टैंक आपको 13 लीटर का मिल जायेंगा और साथ ही आपको बिना ट्यूब के टायर भी मिल जायेंगे साथ ही डिस्क ब्रेक तो आजकल हर बाइक में आते है तो इसमें भी आपको मिलेंगे . बाइक की लम्बाई 2 हजार मिलीमीटर की है और इसका कुल वजन 138 किलो का है साथ ही इसकी सीट की उचाई भी आपको 800 मिलीमीटर तक मिल जाएँगी . अगर इस गाडी की माइलेज की बात करे तो शहर के अंदर ये एक लीटर में 45 किलोमटर चलेंगी और हाईवे पर 50 किलोमीटर के करीब चलेंगी .
Post Comment