Yamha कंपनी ने अपनी गेम चेंज करने के लिए नयी सीरीज में गाडी बाजार में उतार दी है जो की FZ सीरीज की FZX बाइक है, जैसे पहले की मोटर साइकिल में यामाहा की जबरदस्त पिक उप होता था वैसा ही इसमें है . ये बाइक में पहले से भी ज्यादा दमदार फीचर्स है और इसकी माइलेज भी 50 किलोमीटर से भी ऊपर है, आदम आदमी तक पहुच बनाने के लिए इसकी कीमत भी बहुत सही रखी गयी है . चलिए जानते है यामहा की इस बाइक में आपको क्या कुछ मिलेंगा .
Yamaha FZX में मिलेंगी बढिया माइलेज और बेहतरीन इंजन
सबसे पहले तो आपको बता दे की यामहा की इस बाइक में आपको 50 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिलेंगी, साथ में आपको 150 सी सी का जबरदस्त इंजन भी मिलेंगा जो की एयर कूल्ड इंजन है . अगर आप ऑफ रोड के शोकिन है तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता क्योकि कठिन रोड पर भी ये बिलकुल गर्म नहीं होती . पेट्रोल की टेंशन आपको लेने की जरूरत नहीं है क्योकि आपको 10 लीटर की पेट्रोल की शमता के लिए टंकी मिलेंगी जो की दूसरी गाडियों से बहुत सही है .
गाडी की कीमत और फीचर्स
चलिए अब बात करते है Yamaha FZX की फीचर्स के बारे में तो इसमें कुछ ऐसे फीचर्स है जो इसको दूसरी गाडी से अलग बनाते है, इसमें बहुत ही सुंदर LED लाइट और बड़े बड़े टायर दिए गए है . इसका वजह भी 120 किलो के आस पास है जिसके कारण इसको कोई भी चला सकता है और सीट भी इतनी सुविधाजनक है की लम्बी दुरी की राइड में भी आपको थकान नहीं होगी .
आप अगर कोई प्रीमियम गाडी बाजार में लेने जायेंगे तो आपको 2 से 2.5 लाख के बीच में मिलेंगी लेकिन कंपनी ने इसकी कीमत सिर्फ 1.50 लाख के करीब रखी है . इतने में तो कोई भी बढ़िया गाडी नहीं मिलती लेकिन यामाहा कंपनी ने आपके बजट को ध्यान में रख कर ही इसका रेट रखा है, मोटर साइकिल देखने में वाकई बहुत ज्यादा खूबसूरत और दमदार है .