Bigg Boss 18 Winner : मुनवर फारूकी ने बता दिया बिग बॉस विनर का नाम , आप नहीं जानना चाहेंगे
Bigg Boss 18 Winner : तक़रीबन तीन महीने पहले बिग बॉस 18 का सफ़र शुरू हुआ था और शुरू में इस घर में बहुत सारे प्रतिभागी थे , लेकिन एक के बाद एक प्रतिभागी घर से बाहर हो गए . अब घर में सिर्फ 6 प्रतिभागी बचे है और आज रात यानी 19 फरवरी 2025 को बिग बॉस शो का फाइनल एपिसोड होने वाला है और आज सलमान खान जितने वाले प्रतिभागी का नाम आज बता देंगे .
बिग बॉस 18 का विनर का नाम कुछ समय बाद ही सामने आने वाला है इसलिए सब अपने फेंस को कह रहे है की जम कर अपने चाहने वाले के लिए वोटिंग करे . दूसरी तरफ बिग बॉस के पिछले सीजन में भाग लेने वाले मुनवर फारूकी ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साँझा करते हुए अपने पसंद के प्रतिभागी के लिए वोट देने की अपील की है .
मुनवर फारूकी ने बताया बिग्ग बॉस 18 के विनर का नाम
वैसे तो जब पिछली बार मुनवर ने बिग बॉस में भाग लिया था वो बहुत ज्यादा चर्चा में आ गए थे लेकिन उन्होंने कहा की इस बार बिग बॉस का विनर एक ही होगा और उसका नाम है विवियन डीसेना ( Vivian Dsena ). उन्होंने कहा की ये एक ऐसा आदमी है जो असली में बिग बॉस जितने का हक़ रखता है क्योकि उसने शो में जो मन लगा कर खेला है वो कोई दूसरा प्रतिभागी नहीं खेल सकता .
Bhai @munawar0018 Thank you so much ❤️😊
For all Your love and support ❤️🚨Vote Now🚨 – Link in Bio
🌟 With all the blessings from His Friends – Vivian’s Final Lap! 🌟🚨 Keep voting and show him the love he deserves! 🚨
Let’s make Vivian Dsena the WINNER of Bigg Boss 18!… https://t.co/ns0O7Nvw6s
— Vivian Dsena (@VivianDsena01) January 19, 2025
उन्होंने कहा की विवियन ने बिग बॉस बहुत ही अच्छे तरीके से खेला है और वो बहुत अच्छे तरीके से ही ट्राफी उठा कर ले जायेंगा . मुनवर के अनुसार यही आदमी ही विनर हो सकता है अबकी बार बिग बॉस 18 का .
आज रात को सामने आयेंगा बिग बॉस 18 के विनर का नाम
पहले बिग बॉस 18 में 7 प्रतिभागी थे जिनके बीच मुकाबला होना था लेकिन अब शिल्पा घर से बाहर हो चुकी है इसलिय अब घर में सिर्फ 6 खिलाडी ही बचे है . और इनमे से एक ही प्रतिभागी आज रात बिग बॉस की ट्राफी अपने नाम कर लेंगा क्योकि आज ही बिग बॉस का फाइनल है . पहले सब कह रहे थे की रजत दलाल ही इस बिग बॉस जितने का दावेदार है लेकिन आखरी दिनों में सब खेल बदल गया .
एक सर्वे के अनुसार विवियन की सबसे जायदा बिग बॉस जितने के रुझान सामने आ रहे है क्योकि उन्होंने बहुत शांत होकर ये बिग बॉस का खेल खेला है . देखते है आज रात सलमान खान किस खिलाडी के हाथ में बिग बॉस 18 की ट्राफी पकडाते है .