20 रुपये का रिचार्ज करवाओ और 90 दिन तक की वैलिडिटी पाओ, होगा इन सिम कार्ड्स पर लागु
अगर आपके पास दो नंबर है और एक पर रिचार्ज नहीं हो पा रहा है तो Sim Card को एक्टिव रखने के लिए बस आपको उस सिम में 20 रुपये रखने होंगे . उन रुपये से आपको 90 दिन की वैलिडिटी मिल जाएँगी और सब टेंशन ख़तम हो जाएँगी . आपको बता दे की ये ट्राई ने सिम कार्ड को एक्टिव रखने के लिए नया रुल निकाला है अब 28 दिन की वैलिडिटी के लिए आपको 200 रुपये खर्च नहीं करने होंगे .
20 रुँपये में मिलेंगी 3 महीने की वैलिडिटी
आपको पता है की पिछले साल कंपनियों ने अपने सिम कार्ड के रिचार्ज के रेट बड़ा दिए थे जिसके कारण उन लोगो को परेशानी आ रही थी जिनके पास 2 सिम कार्ड है . क्योकि लोग ज्यादातर एक ही सिम कार्ड को रिचार्ज करवाते है ऐसे में एक नंबर के बंद होने का खतरा हो जाता है जिसके कारण कंपनी उस नंबर को किसी दुसरे आदमी के लिए दे देती है . लेकिन अब जो नया रुल आया है उसके अनुसार 20 रुपये में आपको 90 दिन की वैलिडिटी मिल जाएँगी और आपका फ़ोन भी बंद नहीं होंगा .
जारी हुआ आटोमेटिक नंबर रिटेंशन स्कीम
ट्राई ने एक नयी स्कीम जारी की है जिसके अनुसार अगर आपके पास दो नंबर है और आप एक नंबर पर कॉल या फिर एस एम एस का कोई भी रिचार्ज नहीं करवाते है तो उसकी वैलिडिटी ख़तम हो जाती है . लेकिन अब से ऐसा नहीं होंगा सिर्फ आपको 20 रुपये का रिचार्ज करवाना होंगा और आपको वैलिडिटी मिल जाएँगी फिर चाहे आपका नंबर किसी भी कंपनी का हो .
लेकिन आपको बता दे की इस 20 रुपये में आपको आउटगोइंग और एस एम एस जैसे कोई भी सुविधा नहीं मिलेंगी सिर्फ आपको वैलिडिटी ही मिलेंगी . ट्राई ने तो अपना आदेश जारी कर दिया है बस कंपनी की घोषणा की देरी है, साथ में ये भी कहा जा रहा है की कंपनी अलग से कोई ऐसा रिचार्ज प्लान भी लाने वाली जिसके कारण आपको वैलिडिटी के साथ कॉल करने जैसी सुविधा भी मिल सकती है .
Post Comment