Airtel ने अपने यूजर को किया अलर्ट जरा सी गलती आपको पड़ सकती है भारी , जानिये पूरा मामला
अगर हम देश की सबसे दूसरी मोबाइल कंपनी की बात करे तो वो है Airtel जिनके करोड़ो यूजर है और उनके नेटवर्क देश भर में है . लेकिन पिछले दिनों एयरटेल ने अपने यूजर के लिए एक वार्निंग जारी की है जिसके तहत उनको फ्रॉड कॉल या फिर एस एम एस से बच के रहने को कहा गया है . क्योकि पिछले दिनों दूरसंचार कंपनियों ने एक वार्निंग जारी की है जिसमे ये कहा गया है की अगर अनजान नंबर से कैसे भी कॉल या फिर किसी भी प्रकार का सन्देश आये तो उसका आपने जवाब नहीं देना है वरना आप बड़ी मुसीबत में फस सकते है .

Airtel ने जारी की अपने यूजर के लिए चेतावनी
जब से हिंदुस्तान में मोबाइल इस्तेमाल करने वाले यूजर की संख्या बड़ी है तब से ऑनलाइन फ्रॉड भी बहुत ज्यादा बड गया है . ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले आपके पास कॉल या सन्देश भेज कर कहेंगे की आपका KYC अपडेट नहीं हुआ है या फिर आपके डेबिट कार्ड के पिन के बारे में कहेंगे या फिर और कोई बात कह कर आपको ठगने की बात करेंगे . वो आपको डरा और धमकाएंगे और कहेंगे की ऐसा नहीं किया तो आपका खाता या फिर आधार कार्ड बंद हो जायेंगा . लेकिन आपने डरना नहीं है बल्कि इसकी सुचना कंपनी को देनी है या फिर पुलिस थाणे में कंप्लेंट करनी है .
कैसे करे इन फ्रॉड कॉल से बचाव
- सबसे पहले तो अगर आपके पास ऐसा कोई कॉल या मेसेज आये की आपको अपना आधार या फिर डेबिट कार्ड अपडेट करना है तो ऐसे कॉल को इग्नोर करने की कोशिश करे .
- कई ऐसी भी कॉल आपके पास आयेंगे वो आपको कहेंगे की कोन बनेंगा करोडपति या फिर दुसरे किसी लाटरी में आपका सिम कार्ड सेलेक्ट हुआ है, अगर ऐसा कोई भी सन्देश आये तो आपको जवाब नहीं देना है .
- कई बार वो आपसे कुछ ऐसा कह्नते है जिससे आप अपने बैंक की डिटेल उनको दे देते है अगर ऐसा भी कोई कॉल आये तो आपको उससे भी सतर्क रहना ही रहना है .
- भारतीय रिज़र्व बैंक ने एक गाइड लाइन जारी की है जिसमे ये कहा गया है की आपसे अगर कोई भी आपका पिन मांगे तो आपने नहीं देना है क्योकि किसी को भी आपके पिन मागने का अधिकार नहीं है . क्योकि ऐसा कॉल करने वाला एक ऑनलाइन अपराधी हो सकता है और इससे बचना ही चाहिए .
Post Comment