Google Maps

अपने बच्चों या पार्टनर पर रखनी है नजर तो Google Maps यह सेटिंग कर लो , चल जाएगा सब कुछ पता

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now
बिज़नस सीखे Join Now

Google Maps : दोस्तों आज के समय में लाइफ बहुत ज्यादा कठिन हो गई है, जिंदगी में इतनी मुश्किल हो गई है कि कोई रास्ता नहीं दिखाई देता. लेकिन गूगल की कई ऐसी फीचर्स है जिनसे हमारी जिंदगी धीरे-धीरे आसान होती जा रही है, ऐसा ही गूगल का एक फीचर है जिसको हम Google Maps कहते हैं. इसके हमारे फोन में आने से मैं कहीं सुविधा मिल रही है जैसे कि अगर हम कहीं रास्ता भूल जाए तो गूगल मैप की सहायता से हम रास्ते को आसानी से ढूंढ सकते हैं. लेकिन गूगल मैप्स का एक और फीचर है जिसका बारे में आपको नहीं पता है तो चलिए बताते हैं वह क्या फीचर है.

Google-Maps-1024x546 अपने बच्चों या पार्टनर पर रखनी है नजर तो Google Maps यह सेटिंग कर लो , चल जाएगा सब कुछ पता
Google Maps

Google Maps की मदद से रखें पार्टनर्स पर नजर

वैसे तो आज के समय में अगर हम कहीं जा रहे हो और अगर हमें लोकेशन का नहीं पता तो गूगल का एक फीचर आता है जिसको बोलते हैं गूगल मैप्स. इसके सहायता से हम कहीं भी आसानी से पहुंच सकते हैं क्योंकि गूगल मैप्स में वह लोकेशन डालने से उसका रास्ता अपने आप दिखा देता है.

लेकिन हम इसके मदद से एक काम और कर सकते हैं और वह है कि अपने पार्टनर और बच्चों पर नजर रखना. अगर आपको यह लग रहा है कि आपका पार्टनर को धोखा दे रहा है तो इसके लिए गूगल मैप के द्वारा आप उसकी लोकेशन का पता कर सकते हैं. चाहे आप अपने बच्चों पर नजर रखना चाहे तो वह भी गूगल मैप की सहायता से संभव हो सकता है.

कैसे रखें नजर गूगल मैप की सहायता से अपने पार्टनर और बच्चों पर

अगर आप Google Maps की सहायता से अपने पार्टनर या बच्चों पर नजर रखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक सेटिंग ऑन करनी पड़ेगी. आपको अपने पार्टनर का फोन लेकर उनके फोन से गूगल मैप पर जाकर लाइव लोकेशन अपने पास शेयर करनी पड़ेगी. ऐसा ही अपने अपने बच्चों के फोन पर जाकर करना है जिससे आप कोई है पता लग जाएगा कि वह कहां-कहां जा रही है. लेकिन अभी इसमें एक कमी है क्योंकि यह फीचर आईफोन या फिर आईफोन के दूसरे प्रोडक्ट में काम करता है एंड्रॉयड में यह फीचर चल ही आने वाला है.

यह भी देखेंGoogle का खास फीचर करेगा चोरी या गुम हुए फोन का पता लगाने में मदद, कैसे करें इस्तेमाल

यह भी देखेंGoogle Map ने दे दिया धोखा पहुंचा दिया अधूरे पुल पर अब आया गूगल का यह बड़ा बयान

नमस्ते मेरा नाम दीपक चौहान है में पिछले 10 साल से आर्टिकल लिख रहा हु , आज से पहले मैंने बहुत ही विषयो पर आर्टिकल लिखे है, मेरी हमेशा से ये कोशिश रहती है की में ऐसे लेख लिखू जिससे लोगो की जानकारी बड़े ,

Previous post

अब होगा गरीबों का सपना पूरा Hyundai Creta मिल रही है सस्ते में, कंपनी दे रही है 1.5 लाख का डिस्काउंट

Next post

मुकेश अंबानी ने कर दी लोगों की टेंशन दूर,अब 90 दिन चलेगा Jio का यह सस्ता प्लान, रोज रिचार्ज करवाने की टेंशन दूर

Post Comment

You May Have Missed