Google का खास फीचर करेगा चोरी या गुम हुए फोन का पता लगाने में मदद, कैसे करें इस्तेमाल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Find My Device : मोबाइल हमारी जिंदगी का एक अंग बन चूका है आज के समय में हम खाने के बिना रह सकते है लेकिन मोबाइल के बिना नहीं रह सकते है. लेकिन मोबाइल और उसकी सिक्यूरिटी को लेकर हमेशा हमें सजग रहना पड़ता है, अक्सर ऐसा होता है की हमारे मोबाइल चोरी हो जाते है या फिर कहीं खो जाते है. ऐसे में सबसे ज्यादा दुःख हमें मोबाइल का नहीं उसके अन्दर मौजूद हमारे डाटा का होता है. खैर आज हम आपको एक ऐसी जानकारी देने जा रहे है जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल को खोज पायेंगे.

गूगल ने लॉन्च करा हुआ है ऐसा फीचर

हालाँकि गूगल ने इस फीचर को काफी साल पहले लॉन्च कर दिया था लेकिन शायद गूगल की मार्केटिंग टीम ने इस फीचर को सही तरीके से हमरे साथ शेयर नहीं किया और दुनिया के तमाम लोगो को इस फीचर के बारें में बहुत कम लोगों को पता चल पा रहा है. आइये जानते है यह फीचर क्या है और यह कैसे काम करता है.

यह भी देखेंनौकरी करने के नहीं अब जरूरत YouTube पर छापे पेसा AI की मदद से, होगा पैसा ही पैसा

गूगल का फाइंड माय डिवाइस फीचर

यदि आपने अपने एंड्राइड मोबाइल में गूगल अकाउंट लॉग इन किया हुआ है तो यह फीचर आपको अपने मोबाइल को खोजने में उसकी लोकेशन बताने का काम करेगा. अब यह फीचर काम कैसे करता है वह हम आगे कुछ स्टेप में बतायेंगे. मान लीजिये आपका मोबाइल कहीं खो गया है तो आप यह स्टेप फॉलो कीजिये –

  • सबसे पहले अपना वो गूगल अकाउंट किसी मोबाइल या कंप्यूटर में लॉग इन कीजिये जो खोये हुए मोबाइल में मौजूद है यानि लॉग इन है.
  • अब इस अकाउंट को लॉग इन करने के बाद Find my device गूगल पर सर्च कीजिये यहाँ आपको क्लिक करते ही आपका गूगल अकाउंट सेलेक्ट करना होगा.
  • जैसे ही आप अपना गूगल अकाउंट सेलेक्ट करेंगे आपको इसके बारें में सब जानकारी मिल जाएगी.
  • आपके पास यह कंट्रोल भी होगा की आप अपने मोबाइल का सारा डाटा बैठे बैठे डिलीट कर पायेंगे, इतना ही नहीं आप अपने मोबाइल को लॉक भी कर पायेंगे.

आप इस टूल्स की मदद से खोये हुए या चोरी हुए मोबाइल को खोज पायेंगे यह आपके लिए काफी अच्छा होगा लेकिन आपको ध्यान रखना होगा की आपने जो गूगल अकाउंट उपयोग किया है वो आपको याद होना चाहिए और उसके पासवर्ड भी आपको याद होने चाहिए इसकी मदद से ही आप दुसरे डिवाइस में अपना अकाउंट लॉग इन कर पायेंगे.

यह भी देखेंमुकेश अंबानी ने खोल दिया खजाने का मुंह, JIO का यह रिचार्ज 1 साल तक देगा 2.5GB डाटा और अनलिमिटेड कॉल

About Vikram Jeet

नमस्ते, मेरा नाम विक्रम जीत शर्मा है और मैं पिछले 8 सालों से फ्रीलांसर के रूप में हिंदी में आर्टिकल लिख रहा हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक छोटे लेखक के तौर पर की थी, और अब तक मैंने अनेक विषयों पर आर्टिकल लिखे हैं।मैंने फुल-टाइम आर्टिकल राइटिंग को अपना पेशा बनाया है और इस क्षेत्र में लगातार काम कर रहा हूँ। मेरा लेखन न केवल लोगों को जानकारी प्रदान करता है, बल्कि मैं हमेशा अपने पाठकों के लिए उपयोगी और आकर्षक कंटेंट लिखने का प्रयास करता हूँ।मेरे लेखन में हमेशा आपकी आवश्यकता और रुचि को ध्यान में रखते हुए मैं लेखों को इस प्रकार प्रस्तुत करता हूँ कि वह आसानी से समझे जा सकें और साथ ही पाठक के लिए हितकारी भी हों।