Youtube से महीने के कितने अरब रुपये कमाते है 27 साल के Mr. Beast
एक महीने के कितने रुपये कमाते है Mr. Beast ये बात आज तक किसी को नहीं पता है लेकिन आज हम इसके बारे में सबको बताने वाले है . दोस्तों आज का समय मोबाइल फ़ोन और सोशल मीडिया का है लोग टीवी की जगह यु ट्यूब और फेसबुक विडियो ज्यादा देखना पसंद करते है .क्योकि इन सोशल मीडिया प्लेटफार्म से आप अपना मनोरंजन भी कर सकते है और पैसा भी कमा सकते है . वैसे तो दुनिया में बहुत से लोग यु ट्यूब पर काम करते है लेकिन मिस्टर बीस्ट सबसे अलग है क्योकि उन्होंने सब्सक्राइबर के मामले और कमाई के मामले में सबको पीछे छोड़ दिया है . चलिए आज जानते है की वो एक महीने में कितने पैसे कमाते है यु ट्यूब से .
यु ट्यूब से कितना पैसा कमाते है Mr. Beast
आज के समय में यु ट्यूब कमाई का बहुत ही आसान साधन माना जाता है जिसको देखो वो यु ट्यूब विडियो बनाते हुए दिखाई देता है . लेकिन अगर यु ट्यूब के फील्ड में किसी ने झंडे गाड़े है तो वो है मिस्टर बीस्ट, क्योकि उन्होंने पिछले दिनों सब्सक्राइबर के मामले में टी सीरीज को भी पीछे छोड़ दिया है . वो यु ट्यूब से इतनी कमाई करते है जिसको सुन कर आप भी कहोंगे भाई की हम भी कल से यु ट्यूब विडियो बनाना शुरू करेंगे . दोस्तों एक रिपोर्ट के अनुसार मिस्टर बीस्ट दिन का 2 करोड़ कमाते है और एक महीने का कुल 60 करोड़ रुपये कमा लेते है .
2012 में शुरू किया था यु ट्यूब का सफ़र मिस्टर बीस्ट ने
आपको बता दे की Mr. Beast ने अपने यु ट्यूब का सफ़र 2012 में शुरू किया था शुरुवात में तो उनको सफलता नहीं मिली लेकिन वो इस काम में लगे रहे .फिर धीर धीरे उनका यु ट्यूब चैनल चल पड़ा और उनके आज सब्सक्राइबर करोड़ो में हो गए है और उनकी कमाई भी करोड़ो में है . उनकी एक विडियो में करोड़ो में व्यू आते है जिसके कारण यु ट्यूब एड्स से उनको कमाई तो होती है साथ ही साथ स्पोंसेर्शिप से भी वो करोड़ो कमाते है .
अभी तक दुनिया में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर का रिकॉर्ड टी सीरीज के नाम था लेकिन अब मिस्टर बीस्ट ने उनको भी पीछे छोड़ दिया है, पहले एक और चैनल को टी सीरीज ने हराया था .लेकिन अब मिस्टर बीस्ट ने ट्विटर पर एक पोस्ट लिख कर कहा की मैंने टी सीरीज ने बदला ले लिया है और अब में नंबर एक यु ट्यूबर हु . उनकी असली कमाई का तो किसी को नहीं पता लेकिन फिर भी एक रिपोर्ट के अनुसार वो एक महीने का 60 करोड़ के करीब ही कमा लते है .