गुजरात में बनाये जायेंगे जापान जैसे 100 शहर , देख कर अंग्रेज भी कहेंगे हमे भी यही बसना है
पूरी दुनिया में धीरे धीरे आबादी बड रह है और विशेष करके भारत देश में बहुत तेजी से आबादी बड रही है इसके कारण लोगो के रहने के लिए जगह कम रह गयी है . लेकिन सरकार ने इसका भी हल निकाल लिया है उन्होंने लोगो को बसाने के लिए तक़रीबन 100 शहर बसाने का सोचा है और ये शहर गुजरात में बनाये जायेंगे . इन शहरों को बनाने के लिए गुजरात की साबरमती नदी पर जगह भी चुन ली गयी है और बहुत ही जल्दी यहाँ काम भी शुरू होने वाला है और ये शहर ऐसे बनेंगे जिसको देख कर जापान भी फीका पड़ जायेंगा .
आधुनिक तरीके से बनाये जायेंगे ये 100 शहर
देश की आबादी 1.5 अरब से भी जायदा हो गयी है और ये अब चीन से से भी जायदा हो गयी है इसको देखते हुए नए शहर बसाने की जरूरत आन पड़ी है . इसको देखते हुए सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है जो की ये है की 100 नए शहर बनाए जायेंगे और वो भी ऐसे की अंग्रेज भी यहाँ आकर बसना चाहेंगे .ये शहर पूरी तरह से आधुनिक होंगे और यहाँ पर जिंदगी की सब तरीके की सुख सुविधाए होगी .
ये जो शहर बसाये जायेंगे इसके लिए भूमिगत निर्माण शुरू हो गया है यहाँ पर साफ़ सड़के होगी और पानी की सप्लाई भी बहुत ही शानदार होगी .यहाँ पर कचरा का निस्तारण भी आटोमेटिक तरीके से होंगा बिना किसी मानव की जरूरत के और यहाँ पर बिजली भी 24 घंटे रहेंगी यानी की कभी नहीं भागेगी .
नए शहरो की पहली झलक आई सामने
इन नए शहर बनाने का वादा भारत के प्रधानमंत्री ने कई साल पहले सोचा था और इनको बनाने के लिए जल्द वादा भी किया था और इसकी पहली झलक आपको गांधी नगर के पास मिल जाएँगी . इन शहर के केंद में एक कण्ट्रोल सेण्टर बनाया जायेंगा जहा पर शहर के हर काम पर निगरानी रखी जाएँगी और किसी भी प्रकार की इमरजेंसी में यहाँ से निर्देश दिए जायेंगे . इन शहरो को बनाने के लिए 70 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे और यहाँ पर बड़ी बड़ी कंपनी आ कर इन्वेस्ट करेंगी और करोड़ो आदमियों को यहाँ रोजगार मिलेंगा .