देश में जगह-जगह नए हाईवे बन रहे हैं जिसके कारण लोगों को बहुत सुविधा भी मिल रही है और सफल भी आसान हो रहा है. अब मध्य प्रदेश में 1200 किलोमीटर लंबा हाईवे बनाने की तैयारी चल रही है, इस हाइवे को बनने के बाद कई राज्य इसमें जुड़ जाएंगे. इसके बाद एक से दूसरी जगह जाने का समय भी कम लगेगा और लोगों का सफर भी आसान हो जाएगा. तो चलिए जानते हैं कि यह हाईवे कहां-कहां से गुजरेगा.
बनेगा सबसे लंबा एक्सप्रेस वे
जिस नए एक्सप्रेसवे की घोषणा हुई है वह मध्य प्रदेश के अमरकंटक से शुरू होकर मध्य प्रदेश के अलीराजपुर तक जाएगा. यहां तक जुड़ने के बाद यह मध्य प्रदेश के बहुत सारे जिलों को वापस में जोड़ने का काम करेगा, इसके कारण लोगों का सफर भी आसान हो जाएगा और समय भी आधा ही लगेगा. इस हाइवे के बनने में अरबो रुपए खर्च आएंगे जो कि इस पर टोल टैक्स लगाकर वसूल किए जाएंगे.
हाईवे के बन जाने के बाद लोगों का सफर आसान तो हो गई साथ ही साथ व्यापार को भी बहुत फायदा होगा, क्योंकि पहले एक जगह से दूसरी जगह जाने पर गाड़ियों का डीजल और पेट्रोल ज्यादा लगता था लेकिन इसके बनने के बाद वह लागत कम हो जाएगी. जिससे व्यापारियों को तो फायदा ही होगा साथ में ट्रांसपोर्टर को भी फायदा होगा,
हाईवे के लिए करी जाएगी जमीन अधिग्रहण
मध्य प्रदेश से यह बनने वाला हाईवे इस प्रदेश को गुजरात और छत्तीसगढ़ से जोड़ देगा, इसके बीच लाखों लोगों की जमीन आती है. उन सब जमीन को एक्वायर किया जाएगा जिससे लोगों के जमीन के भाव बढ़ेंगे और वह करोड़पति भी बन जाएंगे, अगर आप भी इन जिलों में रहते हैं जहां से यह हाईवे होकर गुजरेगी तो समझ लीजिए कि आपके अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं.
यह भी देखें : हरियाणा के इन जिलों के बदलने वाले हैं दिन, सरकार ला रही है करोड़ों रुपए का प्रोजेक्ट कहीं लोगों के बदले जाएंगे दिन