Haryana News : हरियाणा के लोगो के लिए नया साल लाया खुशिया, लाखो गरीब परिवारों को मिलेंगे एक एक लाख रुपये
Haryana News : जब से हरियाणा में नयी सरकार आई है और मुख्यमंत्री सैनी बने है तब से लोगो की किस्मत खुल गयी है क्योकि वो एक के बाद ऐसी घोषणा कर रहे है जिससे गरीब लोगो को फायदा हो रहा है . पहले तो उन्होंने कई बेरोजगारों को नौकरी दी जो की बहुत साल से नौकरी के लिए दर दर की ठोकरे खा रहे थे . अब उन्होंने गरीब लोगो के लिए एक और बड़ी घोषणा कर दी है जिन गरीब परिवारों के पास रहने के लिए घर नहीं है उनको 100 गज के प्लाट दिए जायेंगे .
बहुत जल्द अलोट किये जायेंगे प्लाट
वैसे तो हरियाणा हिंदुस्तान का ऐसा राज्य है जहा लोग बहुत खुशहाल है लेकिन फिर भी 5 लाख परिवार ऐसे है जिनके पास अपना घर भी नहीं है . इन परिवारों ने सरकार से ये मांग की थी की उनको भी जमीन उपलब्ध करवाई जाए, लेकिन सबसे बड़ी समस्या ये आई की पंचायत के पास इतनी जमीन नहीं की वो प्लाट अलोट कर सके . लेकिन सरकार ने इसका भी तोड़ निकाल लिया है उन्होंने कुछ गाँवों को चिन्हित कर उनमे कलस्टर बनाने की सोची है जिनसे गरीब लोगो की समस्या हल हो जाएँगी .
कुछ जगहों पर प्लाट की जगह दिए जायेंगे एक एक लाख रुपये
मुख्यमंत्री सैनी भी गरीब परिवार से आये है और उनको भी गरीबो का दर्द पता है इसलिए उन्होंने हरियाणा के आवास विभाग को ये निर्देश दे दिए है की इस योजना में किसी भी प्रकार की कोताही न बरते . एक भी परिवार इस योजना में छुटना नहीं चाहिए अगर ऐसा हुआ तो उस अधिकारी पर कारवाई की जाएँगी .इस योजना में सरकार का कुल 3000 करोड़ का खर्चा आयेंगा जिसके तहत 5 लाख लोगो को 100 गज के प्लाट दिए जायेंगे .
लेकिन इस योजना की पात्रता के लिए कुछ शर्ते भी सरकार ने निर्धारित की है जैसे की किसी परिवार की आय 1.5 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए अगर ज्यादा है तो आप इस योजना के पात्र नहीं है . साथ ही साथ जिन गाँवों में प्लाट काटने की जमीन नहीं है उन गाँव के लोगो को एक एक लाख रुपये प्लाट की जगह दिए जायेंगे .