Amul ने घटाए देश भर में अपने दूध के रेट , अब इस रेट से मिलेंगा अमूल का दूध
देश में लगातार महंगाई बड रही है और सबसे ज्यादा महंगा तो दूध हो रहा है जो की रोज आदमी को जरूरत होता है , लेकिन अब एक खुश की खबर आई है . देश के सबसे बड़ी दूध निर्माता कंपनी अमूल ने अपने दूध के रेट में कटोती कर दी है जिसके कारण गरीब लोगो को राहत महसूस हुई है . अमूल ने जो दूध के रेट में कमी की है वो है अमूल गोल्ड , अमूल ताजा और टी स्पेशल के अपने दूध में कमी की है चलिए जानते है अब क्या होंगे नए रेट .
अमूल ने की दूध में 1 रुपये की भारी कमी
पिछले कुछ दिनों से विभिन्न दूध निर्माता कंपनी ने अपने दूध के रेट में बढोतरी की थी जिसके कारण आम आदमी बहुत ज्यादा परेशान था . लेकिन अब अमूल ने अपने अमूल गोल्ड , अमूल ताजा और टी स्पेशल प्रोडक्ट पर पुरे 1 रुपये की कमी कर दी है और इस कम रेट में दूध मिलना शुरू भी हो गया है . जैसे की अमूल ने दूध के रेट में कमी की है उसको देख कर लगता है की दूसरी कंपनी भी अपने रेट में कमी कर सकती है जो की बहुत सकून देने वाली बात हो सकती है .
जो पहले अमूल गोल्ड का पैकेट 66 रुपये में आता था वो अब नए रेट 65 रुपये में आपको मिल जायेंगा साथ ही अमूल ताजा का दाम भी आपको कम होकर मिलेंगे . आपको तो पता ही है की अमूल के दूध सबसे ज्यादा अच्छी क्वालिटी के होते है और अब रेट में कमी होने के बाद इनका दूध पहले से भी ज्यादा बिकना शुरू होंगा .
ग्राहकों को होंगा बड़ा फायदा
भारत में ऐसा कोई घर नहीं होंगा जहा की दूध का प्रयोग नहीं होता है जैसे की सब कोई दूध पिता है और साथ ही साथ सुबह उठकर चाय भी लोग पीते है . ऐसे में दूध के रेट जो की अमूल ने घटाए है उसके कारण ग्राहकों को बहुत ज्यादा फायदा होने वाला है, अब लोग पहले से ज्यादा अमूल के प्रोडक्ट खरीदेंगे क्योकि दूसरी कंपनी ने अपने रेट नहीं कम किया है .