Basant Panchami 2025 : किस दिन है बसंत पंचमी और किस चीज़ का करना चाहिए दान इस दिन
Basant Panchami 2025 : भारत में एक के बाद एक त्यौहार आते रहते है ये सब त्यौहार प्रक्रति के प्रति अपना प्रेम जाहिर किया जाता है ऐसा ही त्यौहार फरवरी महीने में आने वाला है और उसका नाम है बसंत पंचमी . इस दिन ठण्ड का मौसम कुछ कम हो जाता है और प्रक्रति अपने पुराने कपडे उतारकर नए हरे रंग के कपडे पहनती है . वैसे इस त्यौहार को माँ सरस्वती की पूजा की जाती है जो की ज्ञान की देवी मानी जाती है , इस दिन सब लोग उनकी पूजा करते है ताकि जीवन में ज्ञान मिल सके और पढ़ाई में सफलता मिल सके .
ऐसा कहा जाता है की बसंत पंचमी के दिन माँ सरस्वती की पूजा करने से पढाई में आ रहे सभी प्रकार के विघन ख़तम होते है और परीक्षा में सफलता मिलती है . साथ ही आपके करियर में किसी भी प्रकार की अगर अड़चन आ रही हो तो वो भी दूर हो जाती है कहने का मतलब है की सब प्रकार के विघन ख़तम हो जाते है .
किस दिन की है बसंत पंचमी 2025 में
वैसे तो हर किसी त्यौहार की एक तिथि होती है और उसी प्रकार 2025 में बसन्त पंचमी 2 फरवरी 2025 को आ रही है और इस दिन रविवार का दिन पड़ रहा है . इस दिन कई लोग पीले वस्त्र धारण करके भी दान और पूजा करते है जिसका बहुत ज्यादा फल मिलता है .
करियर और शिक्षा में मिलती है सफलता
अगर आप अपनी शिक्षा और करियर में उन्नति करना चाहते है तो इस दिन माता शारदा की विशेष पूजा करे , और माँ से कहे की हमे जीवन में सफलता और शिक्षा में उन्नति प्रदान दे . इस दिन आप किसी गरीब बस्ती में जाए और वहा गरीब बच्चो को कपडे , किताबे और पेन्सिल वगेरा का दान करे ऐसा करने से आपको जीवन में अचूक सफलता मिलती है .
जीवन में मिलेंगा सुख और सपंदा
जैसे की बसंत पंचमी के दिन प्रक्रति अपने योवन में होती है और सरसों के पीले फूल लहराते है वैसे ही इस दिन पीले चावल और पिली मिठाई का भोग माँ शारदा को लगाना चाहिए . क्योकि माँ को पिली वस्तुए बहुत ही ज्यादा अच्छी लगती है और ऐसा करने से माँ का आशीर्वाद मिलेंगा और जीवन में सुख और सम्पंदा की कभी भी कमी नहीं होगी .
घर में अन्न और तिजोरी में रहेंगा पूरा धन
मान्यता ये है की इस दिन पिली ही वस्तु का दान करना चाहिए और खाने में भी पिली वस्तु ही बनानी चाहिए जिससे घर में अन्न पूरा भरा रहेंगा और तिजोरी में भी कभी धन की कमी नहीं होगी . साथ ही आपको पीले वस्त्र भी डालने चाहिए जिससे आपके घर में अन्न के भंडार भरे रहे क्योकि माँ अन्नपूर्णा का आशीर्वाद मिलता है ऐसा करने से .
ये भी पढ़े : हाईवे के बीचो बीच क्यों लगाये जाते है पेड़ पोधे, सुन कर हो जायेंगे आप खुश
Post Comment