महाकुम्भ में बड़ा उलटफेर मशहूर अभिनेत्री ममता कुलकर्णी बनेगी किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर
अबकी बार महाकुम्भ बहुत ज्यादा मशहूर हो रहा है क्योकि इस बार देश विदेश से करोड़ो आदमी संगम में स्नान करने आ रहे है , ये कहा जा रहा है की अबकी बार 45 करोड़ लोग संगम पर आयेंगे . लेकिन एक बड़ी खबर निकल के सामने आ रही है कुम्भ से की मशहूर अभिनेत्री ममता कुलकर्णी अब किन्नर अखाड़े की महामंदेश्वर बनने जा रही है . आपको बता दे की आज उनको सन्यास दीक्षा दे दी गयी है और उनका नया नाम भी रखा गया है और अब वो ममता नन्द गिरी के नाम से जानी जाएँगी .
ममता कुलकर्णी बनेंगी किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर
एक समय में फिल्मो में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाली ममता कुलकर्णी का अब जीवन परिवर्तन होने वाला है और अब वो किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनाई जायेंगी . वो आज महाकुम्भ में आई और उन्होंने भगवा वस्त्र धारण किया हुआ था और वो फ़िलहाल जुना अखाड़े में टिकी हुई है जहा पर और भी संत आये हुए है . अभी फ़िलहाल किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी है और उन्होंने भी ममता कुलकर्णी से मुलाकात की, आज ममता अपना खुद का पिंड दान करेंगी और सन्यासी बन जाएँगी .
इन्स्टा ग्राम पर दी थी अपडेट ममता कुलकर्णी ने
इससे पहले ममता कुलकर्णी ने अपने इन्स्टा पर इस बारे में अपडेट दी थी की वो महाकुम्भ में जाने वाली है और वो वहा जाकर संगम में स्नान करेंगी . उन्होंने ये भी बताया की यहाँ से अयोध्या और वृन्दावन भी जाएँगी, उन्होंने कहा की वो बहुत समय से तपस्या पर थी इसलिए जब उनके माता पिता मृत्यु को प्राप्त हुए तो में उनके पास नहीं थी . अब वो अपने माता पिता का तर्पण भी प्रयागराज ही करेंगी , लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया की वो किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनने जा रही है .