US : ट्रम्प पर हमले की भविष्यवाणी करने वाले ने कर दी एक और भविष्यवाणी , सच हुई तो अमेरिका नहीं बचेंगा
कुछ दिन पहले अमेरिका के एक पादरी ने ट्रम्प पर हमले की भविष्यवाणी की थी और ठीक चुनाव से पहले वो भविष्यवाणी बिलकुल सच निकली थी . अब उस पादरी ने एक और भविष्यवाणी की है और अगर वो सच हो गयी तो अमेरिका बिलकुल भी नहीं बचेंगा .अमेरिका में एक शहर है ओक्लाहोमा वहा के पादरी है बैंडन डेल बिग्स जिन्होंने बोला है की अमेरिका में एक बहुत बड़ा भूकम्प आने वाला है .
अमेरिका में आ सकता है बड़ा भूकम्प
ओक्लाहोमा के रहने वाले पादरी बैंडन डेल बिग्स ने भविष्यवाणी की उनको भगवान ने एहसास करवाया की अमेरिका में एक बहुत बड़ा भूकम्प आने वाला है . उन्होंने कहा की अमेरिका में 10 रिक्टर पैमाने का भूकम्प आयेंगा और उसमे बहुत ज्यादा जन तबाही होगी और इससे अमेरिका के कई राज्य प्रभावित होंगे . उन्होंने कहा की ये भूकम्प इतना बड़ा आयेंगा की इसमें 2 हजार के करीब लोग अपनी जान से हाथ धो बैठेंगे साथ ही साथ अमेरिका की मशहूर नदी मिसिसिपी भी दूसरी दिशा में बहनी शुरू हो जाएँगी .
भविष्यवाणी के बारे वैज्ञानिको ने क्या कहा
आपको बता दे की जो ये पादरी है बैंडन डेल बिग्स इन्होने ट्रम्प के बारे में भी भविष्यवाणी की थी जो की पूरी तरह से सच निकली थी उन्होंने ये 14 जनवरी 2024 को अपने यु ट्यूब चैनल पर आ कर बताया था . हुआ भी ऐसा ही जैसा उन्होंने अपने यु ट्यूब चैनल पर बताया था, लेकिन उनकी दूसरी भविष्यवाणी को लेकर वैज्ञानिको ने भी अपना मत रखा है .
वैज्ञानिको के अनुसार इतना बड़ा भूकम्प आने का सवाल ही पैदा नहीं होता क्योकि रिएक्टर 10 पैमाने का भूकम्प कभी नहीं आया है . उनका कहना है की जितना बड़ा धरती में फाल्ट होगा उतना बड़ा भूकम्प आयेंगा लेकिन अभी तक पृथ्वी पर इतना बड़ा फाल्ट कही नहीं है तो 10 रिएक्टर का भूकम्प आना संभव नहीं है . लेकिन चिली में आज से 60 साल पहले एक भूकम्प आया था जिसकी तीर्वता 9.5 थी .
Post Comment