वैष्णो दरबार जाने वालो के लिए खुसखबरी जल्दी तयार होगा दिल्ली से कटरा तक हाईवे
Delhi Katra Expressway : दोस्तों हर किसी का सपना होता है की वो जिंदगी में एक बार वैष्णो दरबार जरूर हो कर आये लेकिन कई आदमियों के पास समय नहीं होता वहा जाने का . क्योकि दिल्ली से कटरा तक बहुत समय लगता है चाहे वो ट्रेन हो या फिर रेल मार्ग हो , लेकिन अब नितिन गडकरी ने बड़ी घोषणा की है और वो ये की अब दिल्ली से कटरा तक एक्सप्रेसवे ( निक्लेंगा . इस नए हाईवे बन्ने के कारण लोगो के आने जाने का समय बहुत कम हो जायेंगा और हर एक आदमी आसानी से वैष्णो दरबार की यात्रा बहुत ही जल्दी कर सकेंगा .
घट जायेंगी दिल्ली से कटरा तक की दूरी
पहले तो आपको ये बताना जरूरी है की दिल्ली से कटरा तक हाईवे बनाने के लिए सबसे पहले दिल्ली से अमृतसर तक हाईवे बनना है , लेकिन 8 साल बीत जाने के बाद भी अब तक ये काम पूरा नहीं हो पाया है . सूत्रों के अनुसार इस हाईवे की इतनी देरी होने का मुख्य कारण लगत का बड जाना है क्योकि पहले ये 25 हजार करोड़ से बनना था लेकिन अब ये 35 हजार करोड़ से बनेंगा.
आपको बता दे की इस हाईवे को दो तरीको से बनाया जा रहा है पहला तो ये की जो सड़के पहले से मोजूद है उनको और बड़ा किया जाए और दूसरा नयी सड़क बनाकर . लेकिन इसमें काम होने में कुछ अड़चन आ रही है और वो ये की कुछ किसान अपनी ज़मीन देने को तयार नहीं है उनका कहना है की हमारी जमीन के रेट बहुत कम दिए जा रहे है .
नितिन गडकरी लेगे जाएजा
आपको बता दे की नितिन गडकरी पंजाब जायेंगे और वो वहा जा कर ये देखने की किस कारण से पंजाब में सडको का काम रुका हुआ है . इस हाईवे में जो हरियाणा के पार्ट वाली सड़क है वो बनकर तयार हो गयी है लेकिन सबसे बड़ी अड़चन पंजाब की है क्योकि इस हाईवे के 11 पार्ट पंजाब में से होकर ही गुजरेंगे .पंजाब में इस हाईवे की 650 किलोमीटर तक की सड़क बनेंगी इसलिए नितिन गडकरी किसानो की समस्या को सुन कर उनका जल्दी से हल खोजने को तयार है .
ये भी पढ़े : यूपी-हरियाणा -पंजाब -दिल्ली को जोड़ेगा ये बड़ा हाईवे , आज तक नहीं बना होगा ऐसा हाईवे पूरी दुनिया में