Gold Price Today : आजकल देश में शादियों का सीजन चल रहा है और शादी में सोने की डिमांड दूसरे दोनों के मुकाबले बहुत ज्यादा रहती है. साथ ही साथ अगर एक दूसरे को तोहफा देना हो तो हम गोल्ड का तोहफा देना जरूरी समझते हैं. लेकिन सोने के दाम आसमानों को छू रही हैं इसलिए लोग इसको खरीद पाना मुश्किल समझ रहे थे. लेकिन अभी 2 दिन से सोने के दाम में बहुत ज्यादा गिरावट देखी जा रही है. अगर आपको सोना खरीदना है तो आज ही जाकर खरीदारी कर लेना नहीं तो बाद में पछताना पड़ सकता है.
आजकल यह चल रही है सोने के दाम
बहुत से लोगों को पता नहीं है कि सोना भी बहुत प्रकार का होता है और इसकी पहचान कैरेट के रूप में होती है. अगर आप बढ़िया कैरेट का सोना खरीद आने में असमर्थ है तो आप परेशान मत हो क्योंकि दूसरी प्रकार का भी सोना उपलब्ध है जो की पहले नंबर के सोने के मुकाबले कुछ सस्ता होता है.
लेकिन इस सुनने में बढ़िया वाले सोने के मुकाबले कुछ चमक कम होती है जिससे आपको समझोता करना पड़ेगा लेकिन आपको यह सस्ता मिल जाएगा. इस सोने को आप कम बजट में भी खरीद सकते हैं और आजकल तो सोना वैसे ही सस्ता हो रखा है.
10 ग्राम गोल्ड मिल रहा है 50000 में
अगर आप सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो अभी सोना ले लीजिए क्योंकि बीते दो दिन यानी के 15 और 16 तारीख को आपको सोना सस्ता मिल सकता है. अगर आप कोलकाता में रहते हैं तो आपको वहां पर एक तोला सोना 51800 में मिलेगा और अगर आप मुंबई में रहते हैं तो आपको एक तोला सोना 51900 में मिल सकता है.
सिर्फ हैदराबाद में एक तोला सोना 58000 के दम पर मिल रहा है, जयपुर में भी सोने के रेट 51800 है यह सोना जो आपको मिलेगा यह 16 कैरेट गोल्ड का मिलेगा. यानी कि जो रेट है सोने के वह 16 कैरेट गोल्ड के है और यह पहले के मुकाबले सस्ता है.
यह भी देखें : Public Holiday : 5 दिन की छुट्टियों का ऐलान, सभी सरकारी दफ्तर और स्कूल रहेंगे बंद