gonda news

नितिन गडकरी की यु पी को एक और सौगात, गोंडा से बलरामपुर बनेंग 2 रिंग रोड 54 गाँव के लोगो को मिलेंगा पैसा

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now
बिज़नस सीखे Join Now

Gonda News : उत्तर प्रदेश में एक समय लोग कहते थे की सबसे पिछड़ा राज्य है क्योकि ना तो वहा बिजली की सुविधा थी ना कोई भी सड़क ठीक थी और गुंडाराज था . लेकिन अब जब से योगी जी की सरकार आई है तब से उत्तर प्रदेश की तस्वीर ही बदल गयी है, राज्य में पूरी तरह से शान्ति है और हर तरफ विकास हो रहा है . पहले जहा टूटी हुई सड़के दिखाई देती थी वहा अब शानदार हाईवे दिखाई देते है पुरे राज्य में एक के बाद एक नए हाईवे बन रहे है . इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के लोगो को एक और सौगात मिल गयी है और वो है गोंडा से बलरामपुर तक रिंग रोड बनाया जायेंगा .

गोंडा से बलरामपुर तक बनेंगे दो रिंग रोड

जो लोग गोंडा में रहते है उनको पता है की वहा कितना बड़ा जाम लगता है और इसी जाम से निजात पाने के लिए सरकार ने दो रिंह रोड मंजूर किये गए है . ये जो नया रिंग रोड बनेंगा वो 30 किलोमीटर लम्बा बनेंगा और इसके लिए कई अंडर पास और पुल बनाये जायेंगे . इस रिंग रोड को बनाने के लिए तक़रीबन 14 अरब रुपये खर्च होंगे और इसके कारण कई गाँवों के लोगो की जमीन जायेंगी और उनको करोड़ो रुपये मुवावजे के तौर पर दिए जायेंगे .

सरकार को भेजा गया इन रिंग रोड का प्रस्ताव

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में जाम की समस्या बहुत ज्यादा है और इससे निजात पाने के लिए जो रिंग रोड बनाया जायेंगा वो गोंडा से लखनऊ की तरफ से निकाला जायेंगा . ये रोड आगे जाते हुए अयोध्या तक जुड़ेगा और इससे सालो पुरानी जाम की समस्या से निजात मिलेंगी . दूसरा जो रिंग रोड बनेंगा वो बलरामपुर में बनेगा यह रिंग रोड उतरेला से होते हुए अयोध्या को ही जायेंगा जिससे लोगो को एक अलग रास्ते की सौगात मिलेंगी .

ये जो दो नए रिंग रोड बनेंगे ये कुल 29 किलोमीटर लम्बे बनेंगे और ये कम से कम 40 गाँवों से होकर गुजरेंगे जिससे वहा के बहुत से किसानो की जमीन इसमें जाएँगी . सरकार उन सब को वहा के रेट से ज्यादा पैसे देगी ताकि उनको किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े . इन रिंग रोड के लिए प्रस्ताव सरकार की मंजूरी के लिए भेज दिया गया है और पास होते ही राष्ट्रिय रोड प्राधिकरण इस पर काम शुरू कर देंगा .

 

नमस्ते मेरा नाम दीपक चौहान है में पिछले 10 साल से आर्टिकल लिख रहा हु , आज से पहले मैंने बहुत ही विषयो पर आर्टिकल लिखे है, मेरी हमेशा से ये कोशिश रहती है की में ऐसे लेख लिखू जिससे लोगो की जानकारी बड़े ,

You May Have Missed