Google Map : देश – विदेश से आए दिन कोई ना कोई खबर सामने आती रहती है। वही ज्यादातर व्यक्ति के दिन की शुरुआत देश – दुनियां की खबरों को पढ़कर ही होती है। अब इसी बीच उत्तर प्रदेश के बरेली से एक खबर सामने आई है। जिसे जानने के बाद हर कोई इस ख़बर की चर्चा कर रहा है। दरअसल, यूपी के बरेली में रविवार को गूगल मैप पर गलत रास्ता दिखाए जाने पर एक कार दुर्घटना हो गया। जहां इस मामले में लोक निर्माण विभाग के चार लोगों के ख़िलाफ़ केस दर्ज हो गया है। अब पुलिस को दी गई तहरीर में गूगल मैप्स के क्षेत्रीय प्रबंधक को भी इसका ज़िम्मेदार माना गया है। वही इस मामले को बढ़ता देख गूगल ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी और इसे लेकर जवाब दिया है, तो आइए जानते है क्या है यह मामला?
Google Map इस गलती से परिवार पहुंच अधूरे पुल पर
उत्तर प्रदेश के बरेली में रविवार की सुबह एक लापरवाही के कारण कार सवार तीन युवकों की मौत हो गई थी। ऐसा कहा जा रहा है कि, यह युवक गूगल मैप्स को देखकर एक पुल पर चढ़ गए थे। जबकि यह पुल अभी पूरी तरह से बनकर तैयार नहीं हुआ है। जहां इस पुल पर चढ़ने के कारण कार आगे जाकर सीधा नीचे गिर गई और यह दर्दनाक दुर्घटना हो गया। जहां इस मामले में गूगल मैप्स के क्षेत्रीय प्रबंधक के ख़िलाफ़ भी मुक़दमा दर्ज करने की डिमांड की गई है।
गलती पर Google का आया यह बयान
खबरों के मुताबिक, गूगल के प्रवक्ता ने कहा कि, “इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवार वालों के प्रति हमारी पूरी सहानुभूति है।Google Map इस गलती पर गूगल ने माफी मांगी है। हम लोग संबंधित अधिकारियों के संग कार्य कर रहे हैं और इस जांच में अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं।” इस दुर्घटना में मारे हुए लोगो का भी नाम सामने है। जिनका नाम है नितिन कुमार, अमित कुमार और अजीत कुमार। ये तीनों युवक गुरूग्राम से निकले थे और बदायूँ के दातागंज की ओर से रामगंगा पुल पर चढ़े थे। यह युवक शादी में बरेली के फ़रीदपुर जा रहे थे। जिस दौरान रास्ते में इनकी मौत हो गई।