गोरखुपर-पानीपत एक्सप्रेसहाइवे: उत्तरप्रदेश के अनेक जिलों के किसानो के लिए यह खबर काफी अच्छी साबित होने वाली है. वैसे आपको यह जानकारी होगी की की गोरखपुर-पानीपत एक्सप्रेस हाइवे बनाने का प्रोसेस शुरू हो रहा है. NHAI ने इस प्रोजेक्ट को अपने हाथ में लिया है और जल्द ही इस परियोजन को शुरू करने जा रही है. यदि यह एक्सप्रेस हाइवे बनता है तो उत्तरप्रदेश को इसका बहुत फायदा मिलने वाला है.
गोरखपुर-पानीपत एक्सप्रेस हाइवे
उत्तरप्रदेश में NHAI ने इस परियोजन को शुरू किया है उनके अनुसार इस हाइवे की मदद से गोरखपुर से पानीपत में जहाँ 15 घंटो का समय लगता है वो कम हो जायेगा और महज 9 घंटे में इस सफर को पूरा किया जा सकेगा. इसी के साथ यह हाइवे पूर्वी उत्तरप्रदेश को पश्चिमी उत्तरप्रदेश से जोड़ने का काम करेगी. इस हाइवे के निर्माण के बाद उत्तरप्रदेश में यातायात काफी आसान होगा और हाइवे के नजदीक अनेक तरह की फैक्ट्री इत्यादि लगने की संभावना अधिक हो जाएगी जिसकी मदद से रोजगार भी बढेगा.
यह भी देखें : योगी जी का बड़ा आदेश अब लखनऊ को बना दिया जाएगा अमेरिका के न्यूयॉर्क जैसा, जारी हुए आदेश
इन जिलों और तहसीलों को होगा खूब फायदा
इस परियोजन में जो रिपोर्ट सामने आई है उत्तरप्रदेश के इन जिलों को खूब फायदा मिलने वाला है इसमें कुछ तहसील भी शामिल है जैसे – गोरखपुर , संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, बहराइच, लखनऊ, सीतापुर, शाहजहांपुर, हरदोई, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद, बरेली, संभल, बिजनौर, अमरोहा, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली जिलों से होकर गुजरेगा. यह एक्सप्रेसवे कुल 37 तहसीलों को भी जोड़ेगा.
माना जा रहा है की इन जिलों में और तहसीलों में आने वाली जमीन का रेट बढ़ाएगी सरकारी और जहाँ पर इसका निर्माण होगा वहां किसानो की बहुत अच्छा पैसा देगी सरकार. वैसे कयास यह भी लगाये जा रहे है की इस हाइवे के बाद आस-पास की जमीनों का रेट आसमान छुएगा.
हाइवे निर्माण में 35000 करोड़ खर्च करेगी सरकार
सरकार दो राज्यों को आपस में जोड़ने के लिए इस एक्सप्रेस हाइवे का निर्माण कर रही है अभी जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार सरकार 35000 करोड़ रूपए इस परियोजन में खर्च करने वाली है. वैसे सरकार के राज में हाइवे का निर्माण बहुत तेजी से हो रहा है अगर यह भी बहुत जल्दी बन गया तो आने वाला समय काफी अच्छा होगा उत्तरप्रदेश के लिए. इस हाइवे के फायदे भी काफी होंगे और यह नेपाल बॉर्डर के लगकर आएगा तो यह एक अन्य देश को भी जोड़ने का काम करेगा. वैसे सरकार इस परियोजन को जल्द ही लागु करने जा रही है तो तैयार हो जाइए उत्तरप्रदेश में जमीनों के भाव तेजी से बढने वाले हैं.
यह भी देखें : GK Quiz : ऐसी क्या चीज है जो जल जाए तो 3 किलो सूखी हो तो 2 किलो और गीली हो तो 1 किलो