Gorakhpur Shamli Highway : उत्तर प्रदेश वालो के लिए ये साल बहुत अच्छा जाने वाला है क्योकि उनके अच्छे दिन आने वाले है, पहले ही उत्तर प्रदेश में कई हाईवे बन चुके है . अब एक और हाईवे को मंजूरी मिल गयी है और ये 700 किलोमीटर लम्बा बनाया जायेंगा , ये एक ऐसा हाईवे है जो की 15 जिलो से होकर गुजरेंगा . इसके बन्ने से भारत को दो फायदे होंगे पहला तो ये की पहले तो ये गोरखपुर से लेकर शामली तक बनाया जायेंगा दूसरा ये की इसके कारण हम नेपाल पर आसानी से नजर रख सकते है .
किन जिलो से होकर गुजरेंगा ये नया हाईवे
उत्तर प्रदेश में हाईवे का जाल सा बिछ गया है और उन इलाकों में सड़क बनाई जा रही है जहा पर कोई भी कनेक्टिविटी नहीं है इसके कारण यात्रा का समय भी बहुत कम लगेगा और पैसे भी कम खर्च होंगे . इस हाईवे का काम बहुत ही जल्दी शुरू होने वाला है अच्छा दूसरी तरफ ये हाईवे उत्तर प्रदेश के 15 गाँवों से होकर गुजरेंगा .
जिन जिलो से होकर ये हाईवे गुजरेंगा उनके नाम है महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर , गोरखपुर, शामली , पीलीभीत , मुरादाबाद, बरेली और बिजनोर जैसे जिले शामिल है .
जल्दी ही होगा हाईवे का काम शुरू
NHAI का कहना है की इस हाईवे का काम बहुत ही जल्दी शुरू होने वाला है और जहा जहा से ये हाईवे गुजरेंगा वहा पर निशान लगाने का काम शुरू कर दिया जायेंगा . इसके साथ जिन जिन की जमीन इस हाईवे में जाएँगी उनको सूचित करके सत्यापन किया जायेंगा और फिर उनको उचित मुवावजा भी दिया जायेंगा . अब शामली से गोरखपुर जाने में बहुत ही कम समय लगेगा और हम इस हाईवे के माध्यम से नेपाल पर अच्छी निगरानी कर सकते है . इस हाईवे को बरेली से मेरठ को भी जोड़ा जायेंगा जिससे से मेरठ वालो को भी बहुत ही ज्यादा फायदा होने वाला है , इस हाईवे को लेकर खुद योगी आदित्यनाथ जी ने नितिन गडकरी से बात की थी और फिर इसको मंजूरी मिली थी .