UP वालो के अच्छे दिन शुरू एक और 700 किलोमीटर लम्बा हाईवे बनाया जायेंगा , आपकी जमीन के बड़ेंगे रेट

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now
बिज़नस सीखे Join Now

Gorakhpur Shamli Highway : उत्तर प्रदेश वालो के लिए ये साल बहुत अच्छा जाने वाला है क्योकि उनके अच्छे दिन आने वाले है, पहले ही उत्तर प्रदेश में कई हाईवे बन चुके है . अब एक और हाईवे को मंजूरी मिल गयी है और ये 700 किलोमीटर लम्बा बनाया जायेंगा , ये एक ऐसा हाईवे है जो की 15 जिलो से होकर गुजरेंगा . इसके बन्ने से भारत को दो फायदे होंगे पहला तो ये की पहले तो ये गोरखपुर से लेकर शामली तक बनाया जायेंगा दूसरा ये की इसके कारण हम नेपाल पर आसानी से नजर रख सकते है .

Gorakhpur Shamli Highway
Gorakhpur Shamli Highway

किन जिलो से होकर गुजरेंगा ये नया हाईवे

उत्तर प्रदेश में हाईवे का जाल सा बिछ गया है और उन इलाकों में सड़क बनाई जा रही है जहा पर कोई भी कनेक्टिविटी नहीं है इसके कारण यात्रा का समय भी बहुत कम लगेगा और पैसे भी कम खर्च होंगे . इस हाईवे का काम बहुत ही जल्दी शुरू होने वाला है अच्छा दूसरी तरफ ये हाईवे उत्तर प्रदेश के 15 गाँवों से होकर गुजरेंगा .

जिन जिलो से होकर ये हाईवे गुजरेंगा उनके नाम है महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर , गोरखपुर, शामली , पीलीभीत , मुरादाबाद, बरेली और बिजनोर जैसे जिले शामिल है .

जल्दी ही होगा हाईवे का काम शुरू

NHAI का कहना है की इस हाईवे का काम बहुत ही जल्दी शुरू होने वाला है और जहा जहा से ये हाईवे गुजरेंगा वहा पर निशान लगाने का काम शुरू कर दिया जायेंगा . इसके साथ जिन जिन की जमीन इस हाईवे में जाएँगी उनको सूचित करके सत्यापन किया जायेंगा और फिर उनको उचित मुवावजा भी दिया जायेंगा . अब शामली से गोरखपुर जाने में बहुत ही कम समय लगेगा और हम इस हाईवे के माध्यम से नेपाल पर अच्छी निगरानी कर सकते है . इस हाईवे को बरेली से मेरठ को भी जोड़ा जायेंगा जिससे से मेरठ वालो को भी बहुत ही ज्यादा फायदा होने वाला है , इस हाईवे को लेकर खुद योगी आदित्यनाथ जी ने नितिन गडकरी से बात की थी और फिर इसको मंजूरी मिली थी .

About deepak chauhan

नमस्ते मेरा नाम दीपक चौहान है में पिछले 10 साल से आर्टिकल लिख रहा हु , आज से पहले मैंने बहुत ही विषयो पर आर्टिकल लिखे है, मेरी हमेशा से ये कोशिश रहती है की में ऐसे लेख लिखू जिससे लोगो की जानकारी बड़े ,