अब बिहार के लोगो के दिन बदलने वाले बन रहा है गोरखपुर सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे, कई जिलो की किस्मत बदलेंगी

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now
बिज़नस सीखे Join Now

Gorakhpur Siliguri Expressway : उत्तर प्रदेश में तो पहले से कई एक्सप्रेसवे के प्रोजेक्ट चल रहे है लेकिन अब नंबर आया है बिहार का क्योकि ये सबसे पिछड़ा राज्य है . लेकिन अब सरकार ने इसके विकास करने की भी मन में ठान ली है इसलिए नए हाईवे के निर्माण को मंजूरी दी है . जो नया एक्सप्रेसवे बनने जा रहा है वो है गोरखपुर सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे जिसके कारण बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल की आपस में अच्छी कनेक्टिविटी हो जाएँगी .

Gorakhpur Siliguri Expressway
Gorakhpur Siliguri Expressway

बिहार को मिलेंगी नए एक्सप्रेसवे की सौगात

बिहार की विकास दर बहुत कम है क्योकि वहा पर अच्छी सड़के नहीं है जिसके कारण व्यापार में सामान एक जगह से दूसरी जगह भेजने में काफी खर्चा आता है . लेकिन अब खबर आ रही है की 519 किलोमीटर का नया एक्सप्रेसवे बनने जा रहा है जिसका नाम गोरखपुर सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे है . इसके कारण बिहार के विकास को बहुत ही तेजी मिलेंगी क्योकि सबसे ज्यादा हिस्सा 400 किलोमीटर का जो बनना है वो बिहार में बनेगा और बाकि का हिस्सा उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में .

इस हाईवे के बनने से बिहार के 8 जिलो की किस्मत खुल जाएँगी क्योकि ये हाईवे इन जिलो में से होकर गुजरेंगा जैसे की दरभंगा, सीतामढ़ी, किशनगंज, चंपारण जैसे जिले शामिल है . इसके बनने से इन जिलो में व्यापार को बहुत ही ज्यादा फायदा होंगा क्योकि सड़के अच्छी होने से पैसे और समय दोनों की बचत होती है .

उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल को भी होंगा फायदा

ऐसा नहीं है की फायदा सिर्फ बिहार को होंगा ये एक्सप्रेसवे गोरखपुर से शुरू होंगा जबकि अभी गोरखपुर और सिलीगुड़ी तक जाने में 15 घंटे से भी ऊपर का समय लगता है . लेकिन इसके बन जाने के बाद ये दूरी कम हो कर 8 घंटे की रह जाएँगी, साथ में कई लोग यु पी और बिहार से पश्चिम बंगाल के दार्जलिंग में जाते है . तो इससे पश्चिम बंगाल को भी फायदा होना लाजमी है दूसरी तरफ जिन लोगो की जमीन इस हाईवे में जाएँगी उनको भी जमीन के बढ़िया पैसे मिलेंगे तो उनका भी फायदा होंगा .

About admin