gorakhpur to azamgarh expressway

UP में बनाया जायेंगा जापान जैसा लिंक एक्सप्रेसवे, इन जिलो के जमीन के रेट छुएंगे आसमान

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now
बिज़नस सीखे Join Now

उत्तर प्रदेश में जितने एक्सप्रेसवे बन रहे है इतने तो किसी भी दुसरे राज्य में नहीं बने होंगे, राज्य का कोई भी ऐसा इलाका अछूता नहीं रहा जहा एक्सप्रेसवे ना बना हो . इसी कड़ी में एक और एक्सप्रेसवे तयार हो रहा है ये जो नया रोड बनेंग ये गोरखपुर से आजमगढ़ तक बनेंगा, और इस हाईवे का लगभग काम पूरा हो चूका है और ये उम्मीद है की हाईवे का अगले साल शुरुवात में इसका उद्घाटन हो जायेंगा . चलिए जानते है इसके बन्ने से क्या क्या फायदा होंगा और क्या लगत आएँगी .

एक्सप्रेसवे बनने से होंगा इन जिलो का विकास

ये जो नया एक्सप्रेसवे बनने वाला है इसके कारण गोरखपुर से लेकर लखनऊ और आजमगढ़ तक लोगो को बहुत ज्यादा सुविधा हो जाएँगी . आगे जा कर ये एक्सप्रेसवे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे तक मिल जायेंगा और इनके कारण कई जिलो का विकास होगा और वहा के बिज़नस को रफ़्तार मिलेंगी . इस एक्सप्रेसवे के बन्ने के बाद संत कबीर नगर , गोरखपुर और आजमगढ़ जिलो के पर्यटन में विकास होंगा और यहाँ पर कृषि, उद्योग आदि को बहुत ही साहयता मिलेंगी .

इस हाईवे के बनने के बाद यहाँ पर कई उद्योग भी लगाये जायेंगे क्योकि पहले यहाँ पर आवागमन की इतनी सुविधा नहीं थी लेकिन इनके बन्ने के बाद बहुत आसानी हो जाएँगी .

अगले साल तक हो सकता है उद्घाटन

गोरखपुर से लेकर आजमगढ़ तक बन्ने वाला ये हाईवे अगले साल तक पूरा हो सकता है लेकिन इसका बहुत हद तक काम पूरा हो चूका है . इस हाईवे पर मिटटी और सफाई का काम बहुत हद तक पूरा हो चूका है, गोरखपुर से लेकर आजमगढ़ तक कई गाँव बीच में आते है इसमें हजारो आदमियों की जमीन हाईवे में आएँगी . इसके कारण यहाँ के किसानो को बहुत ज्यादा मुवावजा मिलेंगा जिसके कारण यहाँ के लोगो की जिंदगी सुधर जाएँगी . इस एक्सप्रेसवे को बनाने के लिए 7 हजार करोड़ रुपये लगेगे और ये बहुत जल्दी ही तयार हो जायेंगा .

नमस्ते मेरा नाम दीपक चौहान है में पिछले 10 साल से आर्टिकल लिख रहा हु , आज से पहले मैंने बहुत ही विषयो पर आर्टिकल लिखे है, मेरी हमेशा से ये कोशिश रहती है की में ऐसे लेख लिखू जिससे लोगो की जानकारी बड़े ,

You May Have Missed