दिल्ली से हरियाणा बनेंगा नया हाईवे सफ़र हो जायेंगा अब 1 घंटे में पूरा, जानिये कहा से निकलेंगा नया हाईवे
Haryana to Delhi New Highway : अगर हमे अभी दिल्ली से हरियाणा आना पड़ता है तो बहुत ही समय लगता है और दूसरा जाम भी देखने को मिलता है, लेकिन अब ये सफ़र आसान हो जायेंगा . क्योकि अब हरियाणा वालो को एक और हाईवे की सौगात मिलने वाली है और ये नया हाईवे दिल्ली से जींद तक बनाया जायेंगा . इस हाईवे का पहले चरण का काम पूरा हो चूका है और बहुत ही जल्दी आप इसपर सफ़र कर सकते है, इस हाईवे के बनने के बाद सफ़र 1 घंटे में ही पूरा हो जायेंगा .

दिल्ली से हरियाणा तक बनेंगा नया हाईवे
ये जो दिल्ली से हरियाणा को नया हाईवे बनने वाला है इसकी कुल लगत 1400 करोड़ रुपये आएँगी और ये जी टी रोड से शुरू होंगा . ये हाईवे सोनीपत से गोहाना होते हुए जींद जिले जुड़ेंगा , जो लोग दिल्ली से हरियाणा आते है उनका समय बिलकुल आधा हो जायेंगा और पेट्रोल और डीजल की भी बहुत ज्यादा बचत भी होगी .
किन किन जिलो से होकर गुजरेंगा ये हाईवे
ये जो नया हाईवे बनने वाला है ये NH 44 से शुरू होकर सोनीपत तक जायेंगा उसके बाद गोहाना जायेंगा और उसके बाद ज़िन्द तक जुड़ जायेंगा . पहले अगर दिल्ली से हरियाणा आना पड़ता है तो 2 घंटे से ऊपर का समय लगता था लेकिन इसके चालू हो जाने के बाद 1 घंटे तक का सफ़र हो जायेंगा सिर्फ . एक बात और बता दे की आपको दिल्ली से अम्बाला तक एक और हाईवे निकाला जायेंगा जो की यमुना नदी के किनारे हो कर जायेंगा इसके बनने के बाद चंडीगढ़ से दिल्ली का सफ़र आसान हो जायेंगा . इसके बनने के बाद दिल्ली से हरियाणा और चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर तक सफ़र बहुत ही आसान हो जायेंगा .
Post Comment