Haryana Winter Vacation 2025 : हरियाणा के स्कूल के बच्चो के हो गए मजे , इस दिन से सर्दियों की छुट्टिया शुरू
Haryana Winter Vacation 2025 : अभी कुछ दिन पहले से सर्दिया बहुत कम पड़ रही थी लेकिन बारिश होने के बाद अब सर्दिया बड गयी है और बच्चो का स्कूल जाना थोडा मुश्किल हो गया है . इसको देख कर हरियाणा के शिक्षा विभाग ने बच्चो की छुट्टियों की घोषणा कर दी है जिसको सुनने के बाद बच्चो के मजे आ गए है. आज हम आपको बतायेंगे की कब से सर्दियों की छुट्टिया शुरू हो रही है और कब ख़तम होगी .
हरियाणा में हुई सर्दियों की छुट्टियों की घोषणा
20 दिसम्बर के बाद से ही हरियाणा के मौसम ने एक दम से करवट बदल ली है और मौसम पहले से ज्यादा ठंडा हो गया है . कई जगह पर ठण्ड के कारण धुंध देखने को मिल रही है जिसके कारण लोगो के आने जाने में बहुत ज्यादा दिक्कत हो रही है . बड़े तो परेशान है ही साथ ही साथ छोटे बच्चे भी बहुत ज्यादा परेशान नजर आ रहे है इसको देख कर हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने बच्चो की 15 दिन की छुट्टियों की घोषणा कर दी है .
यह खबर सुन कर बच्चो को तो राहत मिली है साथ ही साथ उनके माता पिता भी खुश है क्योकि उनको भी अपने बच्चो की चिंता थी की कही वो सर्दी में बीमार ना पड़ जाए .
1 जनवरी से शुरू होंगी सर्दियों की छुट्टिया
हरियाणा के कई स्कूल में इन दिनों पेपर चल रहे है सो इसको देखते हुए शिक्षा मंत्री ने 1 जनवरी से बच्चो की छुट्टियों का एलान कर दिया है . ये छुट्टिया 15 जनवरी को ख़तम होगी यानी की पुरे 15 दिन स्कूल बंद रहेंगे . ये छुट्टिया बच्चो के लिए बहुत बढ़िया साबित होने वाली है क्योकि नए साल में कई लोग घुमने के लिए जाते है तो इसलिए वो अपने बच्चो को भी साथ ले जा सकते है .
साथ ही साथ हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने ये भी बताया की अगर बाद में सर्दिया ज्यादा होती है तो छुट्टियों को आगे बड़ा दिया जायेंगा . क्योकि ये देखा गया है की जब सर्दियों की छुट्टिया ख़तम होती है तब ज्यादा सर्दी पड़ जाती है .
ये भी पढ़े : Uttar Pradesh Winter Vacation : बच्चो को बड़ी राहत उत्तर प्रदेश में सर्दियों की छुट्टिया इस दिन से शुरू