चीन में फैला खतरनाक वायरस HMPV भारत में पंहुचा, 8 साल का बच्चा मिला पहले केस के रूप में

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now
बिज़नस सीखे Join Now

आप लोगो लो जैसा पता ही है की चीन में एक और वायरस ने दस्तक दी है और वहा इसके बहुत से केस पाए जा रहे है, लेकिन अब इस HMPV वायरस ने भारत में भी दस्तक दे दी है . जो पहला केस पाया गया है वो एक बच्चे में पाया गया जिसकी उम्र 8 साल की है और वो बेंगलुरु का रहने वाला है .उस बच्चे को पहले बुखार होने की शिकायत हुई थी इसके चलते उसको पास के ही एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. तब डॉक्टर्स ने उसकी जाच के लिए नमूने लेब में भेजे तो उसमे इस बात की पुष्टि हुई की ये वोही वायरस है जो चीन में फ़ैल रहा है .

भारत हो चूका है पूरी तरह अलर्ट

ये जो नया HMPV वायरस आया है इसने चीन में बहुत कोहराम मचा रखा है और और वहा कई जिलो में इमरजेंसी घोषित कर दी है . वहा के लोग अब फिर से मास्क डाल कर निकल रहे है, इसको देखते हुए भारत भी अलर्ट मोड़ पर आ गया है और वहा की हालत पर पूरी तरह से नजर रखे हुए है . इस वायरस के बारे में ये कहा जा रहा है की ये बुजुर्ग और बच्चो पर ज्यादा असर डालता है और सबसे ज्यादा बच्चो पर इसका असर होता है . चीन के सभी हॉस्पिटल पूरी तरह से भर चुके है और वहा और मरीज भर्ती करने की जगह नहीं है .

आखिर क्या है ये नया HMPV वायरस ?

जब से ये HMPV वायरस चीन में फैला है तब से भारत भी अलर्ट मोड़ पर है और भारत ने इसके लिए जगह जगह लेब लगाने का निर्देश दे दिया है जहा पर इस वायरस की जांच हो सके . ये अब इस वायरस के बारे में ये बताया जा रहा है की वायरस नया नहीं है बल्कि पहले भी था लेकिन इस बार ये कुछ ज्यादा ही फ़ैल रहा है . इसका पहले मामला यूरोप में मिला था और ये पहली बार 60 के दशक में बहुत तेजी से फैला था, इस वायरस में फेफड़ो और निमोनिया जैसे लक्षण पाए जाते है . जो इसके शुरू के लक्षण है वो है बुखार आना , थकान होना , छिक आना और फेफड़ो में संक्रमण आदि होना है .

About deepak chauhan

नमस्ते मेरा नाम दीपक चौहान है में पिछले 10 साल से आर्टिकल लिख रहा हु , आज से पहले मैंने बहुत ही विषयो पर आर्टिकल लिखे है, मेरी हमेशा से ये कोशिश रहती है की में ऐसे लेख लिखू जिससे लोगो की जानकारी बड़े ,