आप लोगो लो जैसा पता ही है की चीन में एक और वायरस ने दस्तक दी है और वहा इसके बहुत से केस पाए जा रहे है, लेकिन अब इस HMPV वायरस ने भारत में भी दस्तक दे दी है . जो पहला केस पाया गया है वो एक बच्चे में पाया गया जिसकी उम्र 8 साल की है और वो बेंगलुरु का रहने वाला है .उस बच्चे को पहले बुखार होने की शिकायत हुई थी इसके चलते उसको पास के ही एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. तब डॉक्टर्स ने उसकी जाच के लिए नमूने लेब में भेजे तो उसमे इस बात की पुष्टि हुई की ये वोही वायरस है जो चीन में फ़ैल रहा है .
भारत हो चूका है पूरी तरह अलर्ट
ये जो नया HMPV वायरस आया है इसने चीन में बहुत कोहराम मचा रखा है और और वहा कई जिलो में इमरजेंसी घोषित कर दी है . वहा के लोग अब फिर से मास्क डाल कर निकल रहे है, इसको देखते हुए भारत भी अलर्ट मोड़ पर आ गया है और वहा की हालत पर पूरी तरह से नजर रखे हुए है . इस वायरस के बारे में ये कहा जा रहा है की ये बुजुर्ग और बच्चो पर ज्यादा असर डालता है और सबसे ज्यादा बच्चो पर इसका असर होता है . चीन के सभी हॉस्पिटल पूरी तरह से भर चुके है और वहा और मरीज भर्ती करने की जगह नहीं है .
आखिर क्या है ये नया HMPV वायरस ?
जब से ये HMPV वायरस चीन में फैला है तब से भारत भी अलर्ट मोड़ पर है और भारत ने इसके लिए जगह जगह लेब लगाने का निर्देश दे दिया है जहा पर इस वायरस की जांच हो सके . ये अब इस वायरस के बारे में ये बताया जा रहा है की वायरस नया नहीं है बल्कि पहले भी था लेकिन इस बार ये कुछ ज्यादा ही फ़ैल रहा है . इसका पहले मामला यूरोप में मिला था और ये पहली बार 60 के दशक में बहुत तेजी से फैला था, इस वायरस में फेफड़ो और निमोनिया जैसे लक्षण पाए जाते है . जो इसके शुरू के लक्षण है वो है बुखार आना , थकान होना , छिक आना और फेफड़ो में संक्रमण आदि होना है .