How much money does a milkman earn per liter : दूध जिसका जरूरत सुबह की चाय से लेकर पीने तक के लिए किया जाता है। वही हम भारतीयों की दिन की शुरुआत एक अच्छी सी दूध वाली चाय के साथ ही होती है। बीना इसके पूरे दिन अधूरा – अधूरा सा लगता है। वही हमारे देश में दूध का कारोबार एक महत्वपूर्ण और फायदेमंद व्यवसाय है।इसी कड़ी में आज हम आपको दूध के व्यवसाय से लाभ होने वाले जानकारी को बताने वाले है। जहां एक दुकानदार 1 लीटर दूध बेचने पर कितनी कमाई कर सकता है। तो आइए जानते है इस व्यवसाय के फायदे के बारे में।
इतनी लागत आती है दूध में
दूध की बिक्री से होने वाली कमाई कई चीजों पर निर्भर करती है। मतलब दूध की रेट, जगह और पूरे दिन में कितनी बिक्री होती है इस पर निर्भर करता है।जैसे सरकारी डेयरी से यदि दुकानदार खरीदता है, तो उसे प्रति लीटर लगभग 35-40 रुपये मिलते हैं। वही निजी विक्रेताओं से अगर वह दूध खरीदता है, तो उसे प्रति लीटर 60-70 रुपये तक मिल सकते हैं। दूध के कारोबार से एक कारोबारी को काफी ज्यादा फायदा पहुंचता है।
उदाहरण के लिए बताए तो एक दुकानदार 1 लीटर दूध 40 रुपये में खरीदता है और उसे 60 रुपये में बेचता है। जिससे उसे 20 रुपए का लाभ मिलता है। अब ऐसे में वो पूरे दिन कई लीटर दूध बेच कर दुगुनी कमाई कर सकता है। वही कुछ दुकानदार दूध में पानी मिलाकर उसकी मात्रा बढ़ा देते है। इससे उनकी लागत कम होती है। अगर दुकानदार 25 रुपये प्रति लीटर में दूध खरीदता है और उसमें पानी की मात्रा बढ़ता है, तो वह इसे 26 रुपये प्रति लीटर बेचकर लाभ कमा सकता है। हालांकि, यदि दुकानदार सीधे ग्राहकों को दूध बेचता है, तो उसे ज्यादा लाभ पहुंचता है।
लागत से बहुत ज्यादा कमाता है एक दूध वाला
मान लीजिए एक दुकानदार प्रतिदिन 100 लीटर दूध बेचता है और उसे प्रति लीटर 20 रुपये का फायदा होता है, तो उसकी पूरे महीने की कमाई लगभग साठ हजार रुपए हो सकती है। इस प्रकार एक दुकानदार आसानी से महीने में लाखों रुपये कमा सकता है। जो की काफी बड़ा अमाउंट है और यह व्यवसाय काफी फायदेमंद भी साबित हो सकता है।