Ayushman Card

कैसे बना सकते है Ayushman Card , मिलेंगा 5 लाख तक का मुफ्त इलाज

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now
बिज़नस सीखे Join Now

Ayushman Card : आजकल भारत सरकार ने बहुत सी योजनाये चला रखी है जिसके कारण भारत की जनता को बहुत ज्यादा फायदा हो रहा है , ऐसी ही एक योजना है जिसका नाम है आयुष्मान कार्ड . इस योजना के तहत किसी भी आदमी को 5 लाख तक का इलाज मुफ्त में मिल जायेंगा जिस भी प्राइवेट हॉस्पिटल में ये आयुष्मान कार्ड चलता होगा . लेकिन किसी भी योजना का लाभ उठाने के लिए ये जानना जरूरी है की आप उस योजना के लिए पात्र भी हो या नहीं अगर आप नहीं हो तो उस योजना का लाभ आप नहीं उठा सकेंगे .

अगर आप भी अपना आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते है तो सबसे पहले आपको इसके लिए अपनी पात्रता चेक करनी होगी की ये कार्ड आपका बन भी जायेंगा या नहीं . अगर आप पात्र हो तो आपका 5 लाख तक इलाज किसी भी हॉस्पिटल में आसानी से और फ्री में हो पायेंग , आज हम आपको ये बताने वाले है की आपका आयुष्मान कार्ड कैसे बना सकता है .

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए ये है पात्रता

  • अगर आप आयुष्मान कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते हो तो सबसे पहले आपको इनकी आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर जाना होंगा तभी पता चलेंगा की आपका कार्ड बनेंग या नहीं .
  • फिर वहा पर आपको एक आप्शन दिखेंगा जिसमे लिखा होंगा की आप पात्र हो क्या उस पर क्ल्सिक करके कुछ जानकारी भरनी पड़ती है जिससे पता लग जाता है की आप पात्र हो या नहीं .
  • अगर वहा पर ये दिखे की आप पात्र हो तो आप बाकि का प्रोसेस पूरा करके अपना आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बना सकते है .

कैसे बनवा सकते हो आप अपना आयुष्मान कार्ड

अगर आप भी अपना आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बनवाना चाहते हो तो कुछ आसान तरीके से आप भी अपना ये कार्ड बनवा सकते है .

  • सबसे पहले आपको अपना आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अपने घर के पास ही अटल सेवा केंद्र में जा सकते है जहा ये आसानी से बन सकत है .
  • वहा पर बेठा आदमी आपके सभी दस्तावेज को वेरीफाई करेंगा और आपकी साथ ही पात्रता भी चेक कर लेंगा तभी आगे का प्रोसेस हो सकेंगा .
  • इसके बाद आपका आयुष्मान कार्ड अप्लाई कर दिया जायेंगा और बहुत ही जल्दी ये कार्ड बनकर आपके घर भी आ जायेंगा .

एक बार आपका आयुष्मान कार्ड बन गया तो आपका 5 लाख तक का इलाज आसानी से हो सकेंगा और वो भी किसी भी सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल में . यही नहीं आप हर साल अपना 5 लाख तक इलाज करवा सकते है इससे ज्यादा नहीं , लेकिन सरकार इसकी लिमिट बडाने की सोच रही है .

एक बार आपका आयुष्मान कार्ड बन जाए तो आपको ये भी पता करना होता है की आपके शहर में कोनसे कोनसे हॉस्पिटल आयुष्मान कार्ड पर है . इसके लिए फिर से आपको आयुष्मान कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होंगा और वहा पर आप्शन होंगा फाइंड माय हॉस्पिटल और वहा आप चेक कर सकते है अपना हॉस्पिटल .

 

Post Comment

You May Have Missed