चीन में एक बार फिर आया नया वायरस, दुनिया भर के लोग परेशान जानिये क्या करता है ये नया वायरस

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now
बिज़नस सीखे Join Now

Human metapneumovirus : आज से काफी समय पहले कोरोना वायरस ने सारी दुनिया को हिला दिया था अभी उससे हम उबरे भी नहीं थे, इसी बीच चाइना में एक नए वायरस ने फिर दहशत फैला दी है . ये वायरस आदमी की सांस पर सीधा हमला करता है और इसका नाम है एच एम पी वी ( Human metapneumovirus) और ये वायरस आदमी के फेफड़ो को कमजोर बना रहा है . जिसके कारण लोगो को सांस लेने में दिक्कत और बुखार जैसी शिकायत देखने को मिल रही है, इस नए वायरस के सामने आने से भारत में भी दहशत का माहोल है .

 

क्या है नया एच एम पी वी वायरस ( Human metapneumovirus)

चीन में जो ये नया वायरस आया है ये कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक है क्योकि ये बुजुर्ग और छोटे बच्चो पर सीधा अटैक करता है. भारत ने इस वायरस के सम्बन्ध में वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन से जानकारी मांगी है, जब ये वायरस फैलता है तो कुछ लक्षण सामने आये है जैसे की सांस लेने में दिक्कत , बुखार, ठण्ड लगना ,थकान आदि सामने आते है . अगर पहले से कोई आदमी संक्रमित है तो वो दुसरे में भी ये संक्रमण आसानी से फैला सकता है .

hmpv
hmpv

कैसे बचे इस वायरस से

  • ये वायरस आम तौर पर संक्रमित आदमी से फैलता है यानी की छीक या फिर खासने से .
  • संक्रमित आदमी से हाथ मिलाने से भी ये वायरस आसानी से फ़ैल सकता है.
  • अगर आप इससे संक्रमित हो गए है तो इसके 5 दिन बाद आपको इसके लक्षण अपने शरीर में दिखाई देते है.
  • अगर आप बाहर निकले तो मास्क डाल कर ही निकले जिससे इस वायरस से बचा जा सके .
  • अभी इस वायरस की किसी भी तरह की वेक्सिन नहीं बनी है
  • ये वायरस ज्यादातर ठण्ड के मौसम में फैलता है इसलिए बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी दवाई ना ले

जब से इस वायरस की खबर आई है तब से भारत ने भी इस सम्बन्ध में अपनी तयारी शुरू कर दी है इस वायरस के बारे में भारत WHO से संपर्क में है . इस वायरस को जांच करने के लिए जगह जगह लेब लगाई जा रही है, साथ ही साथ विभिन्न स्वास्थ्य विभाग की इस वायरस के बारे में मीटिंग चल रही है और जरूरी कदम उठाने पर विचार चल रहा है .

 

About deepak chauhan

नमस्ते मेरा नाम दीपक चौहान है में पिछले 10 साल से आर्टिकल लिख रहा हु , आज से पहले मैंने बहुत ही विषयो पर आर्टिकल लिखे है, मेरी हमेशा से ये कोशिश रहती है की में ऐसे लेख लिखू जिससे लोगो की जानकारी बड़े ,

Leave a Comment