चीन को मिलेंगा मुहतोड़ जवाब, भारत बनाने जा रहा है 6 वी पीढ़ी का लड़ाकू विमान
चीन ने थोड़े दिन पहले घोषणा की और सब के आगे दिखा भी दिया अपना 6 वी पीढ़ी का लड़ाकू विमान जिसको देख कर दुनिया हैरान है . ये उन्होंने ऐसा विमान बनया है जो की दुश्मन देश के राडार को भी चकमा दे सकता है, लेकिन चीन के इस कदम से भारत के लिए बड़ा खतरा सामने आया है . लेकिन भारत भी अब 6 वी पीढ़ी का लड़ाकू विमान बनाने की और जा रहा है क्योकि जमर्नी और स्पेन ने अपने फ्यूचर सिक्स्थ जनरेशन के लड़ाकू विमान के अपने मिशन में शामिल होने का प्रस्ताव दिया है . ये एक ऐसी योजना है जिसमे अब तक का सबसे खतरनाक और आधुनिक विमान बनाना शामिल है .

भारत बनाएंगा 6 वी पीढ़ी का लड़ाकू विमान
जो ये 6 वी पीढ़ी का लड़ाकू विमान बनाया जायेंगा ये यूरोप का एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है लेकिन दूसरी तरफ भारत भी अपना प्रोग्राम चला रहा है जिसमे 5 वी पीढ़ी का लड़ाकू विमान बनाया जायेंगा और इसमें भारत ने भारी निवेश किया है . लेकिन इसमें एक बहुत बड़ी समस्या है वो ये की अगर भारत जर्मनी के इस प्रोग्राम में भाग लेंगा तो उसको अपनी प्रोजेक्ट जो की सव्देशी है उनसे हाथ धोना पड़ेंगा और वो बंद हो जाएँगी .
दूसरी तरफ अगर भारत ने उसमे भाग लिया तो उसको यूरोप की तकनीक हाथ में लग जाएँगी जिससे वो बहुत ज्यादा तेजी से विमान बना सकता है . लेकिन फ़िलहाल भारत ने जर्मनी के इस ऑफर को अस्वीकार करने का मन बना लिया है और अपने ही काम पर ध्यान देने की सोच रहा है .
भारत को चाहिए लड़ाकू विमान का इंजन
भारत के पास अपना तेजस विमान है जिसके ऊपर वो बहुत समय से काम कर रहा है और उसको आधुनिक बनाने की कोशिश कर रहा है . लेकिन भारत के पास एक बड़ी समस्या ये है उनके पास अपना लड़ाकू विमान का इंजन नहीं है और ये इंजन उन्होंने अमेरिका की एक कंपनी से माँगा है . लेकिन वो कम्पनी भारत को ये इंजन देने में देरी कर रहा है, जिस दिन भारत को ये इंजन मिल गया तो भारत 6 वी पीढ़ी का क्या 7 वी पीढ़ी का लड़ाकू विमान बना लेंगा .
पहले भारत का रक्षा निर्यात बहुत कम था लेकिन अब ये बहुत ज्यादा बड गया है और आने वाले समय में अगर भारत ने अपना लड़ाकू विमान बना लिया तो भारत से ऊपर कोई नहीं होंगा .
Post Comment