isha ambani necklace price

नीता अंबानी से भी महंगा हार है ईशा अंबानी के पास, उनके हार की कीमत पर खरीद ले एक पूरा देश

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now
बिज़नस सीखे Join Now

अंबानी परिवार की अमीरी किसी से छुपी नहीं है हाल ही में अपने बेटे की शादी में इन्होने खूब पैसा लुटाया शायद कोई भी अमीर इंसान इतना पैसा शादी में नहीं लगता लेकिन अंबानी साहब ने यह कारनामा भी कर दिखाया है. अंबानी परिवार में जब महिलाओं के गहनों की बात आती है तो इनके महंगे हार पर निगाह रुक जाती है. अंबानी परिवार में सभी के पास खूब ज्वैलरी है और हो भी क्यों ना इतने अमीर जो टहरे लेकिन एक बात तो है अंबानी परिवार में एक महिला ऐसी भी है जिसके हार के आगे अनेक देशों की GDP भी घुटने टेक सकती है.

राधिका के हार की कीमत

अभी हाल ही में अनंत और राधिका की शादी हुई इस शादी में राधिका ने जो हार पहना था उसमे अनेक तरह के डायमंड लगे हुए थे, कयास लगाया जा रहा है था की राधिका के गले में जो हार है वो 300 करोड़ से ज्यादा की कीमत बताई जा रही थी.

यह भी देखें : GK Quiz : ऐसी क्या चीज है जो जल जाए तो 3 किलो सूखी हो तो 2 किलो और गीली हो तो 1 किलो

श्लोका के पास 450 करोड़ रूपये का हार

राधिका की शादी में ही श्लोका ने हार पहना था इस हार की कीमत 450 करोड़ रूपए की बताई जा रही थी इसमें अनेक तरह के हीरे लगे हुए थे कुछ लोगों ने तो इसी हार को अंबानी परिवार का सबसे महंगा हार समझ लिया था लेकिन एक हार ऐसा भी है जो किसी के देश की GDP हिला सकता है.

आपको जानकर हैरानी होगी की नीता अंबानी ने जो राधिका की शादी में हार पहना था उसकी कीमत 500 करोड़ रूपए थी. इस हार का डिजाईन अपने आप में बहुत कुछ कह रहा था अनेक तरह के रत्नों के साथ इस हार ने काफी दिनों तक मीडिया में अपना नाम कायम रखा था.

ईशा के पास है महंगा हार

इंतज़ार खत्म करवाते है अंबानी परिवार में जिसके पास सबसे बेशकीमती हार है वो है ईशा, ईशा के पास एक हार है जिसमे अनके तरह के डायमंड लगे हुए है. कहा जाता है की अंबानी परिवार ने इस हार को पर्सनल डिजाईन करवाया था और ईशा की शादी में उसे भेंट किया था. हालाँकि इस हार की कीमत असल में कितनी थी किसी को पता नहीं है लेकिन कयास लगाये जा रहे है की इस हार की कीमत अनेक देशों की GDP के बराबर है.

यह भी देखेंअभिषेक बच्चन के तो आ गए मजे मिल गई पाकिस्तान में ऐश्वर्या की हमशक्ल, गजब की है खूबसूरत

नमस्ते, मेरा नाम विक्रम जीत शर्मा है और मैं पिछले 8 सालों से फ्रीलांसर के रूप में हिंदी में आर्टिकल लिख रहा हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक छोटे लेखक के तौर पर की थी, और अब तक मैंने अनेक विषयों पर आर्टिकल लिखे हैं।मैंने फुल-टाइम आर्टिकल राइटिंग को अपना पेशा बनाया है और इस क्षेत्र में लगातार काम कर रहा हूँ। मेरा लेखन न केवल लोगों को जानकारी प्रदान करता है, बल्कि मैं हमेशा अपने पाठकों के लिए उपयोगी और आकर्षक कंटेंट लिखने का प्रयास करता हूँ।मेरे लेखन में हमेशा आपकी आवश्यकता और रुचि को ध्यान में रखते हुए मैं लेखों को इस प्रकार प्रस्तुत करता हूँ कि वह आसानी से समझे जा सकें और साथ ही पाठक के लिए हितकारी भी हों।

Previous post

Salary Hike : सरकारी कर्मचारियों की हो गई मौज सरकार ने एकदम बढ़ती कर्मचारियों की सैलरी, जानिए कितनी बड़ी

Next post

पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने दी जय शाह को धमकी बोला पाकिस्तान में आकर तो दिखा, जय शाह ने निकाल दि हेकड़ी

You May Have Missed