ring road

यूपी के इस जिले को बनाया जा रहा है अमेरिका जैसा, हो रही है 100 किलोमीटर का रिंग रोड तैयार ,भूमि अधिग्रहण शुरू

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now
बिज़नस सीखे Join Now

पिछले कुछ सालों से यूपी का रंग रूप बिल्कुल बदल जा रहा है, पहले जहां सड़क टूटे-फूटी दिखाई देती थी वहां पर अब शानदार हाईवे दिखाई दे रहे हैं। क्योंकि यूपी की यूपी सरकार यह चाहती है कि वह उत्तर प्रदेश को अमेरिका जैसा बना दे और इसके लिए वह किसी हद तक भी जाने को तैयार दिखाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि न्यू नोएडा जैसी शहर भी मनाई जा रहे हैं जो की एक आधुनिक सिटी के नाम से जानी जाएगी।

ring-road-1024x546 यूपी के इस जिले को बनाया जा रहा है अमेरिका जैसा, हो रही है 100 किलोमीटर का रिंग रोड तैयार ,भूमि अधिग्रहण शुरू
ring road

कानपुर में बनाया जा रहा है नया रिंग रोड

आपको बता दें कि अब कानपुर में भी विकास कार्य बहुत तेजी से चल रहा है, इसी के अंतर्गत अब कानपुर शहर के चारों तरफ 100 किलोमीटर का रिंग रोड बनाया जा रहा है। इसके लिए पर्यावरण विभाग से जो नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेना था वह भी पहले से लिया जा चुका है। अगर हाईवे अथॉरिटी की माने तो यह रिंग रोड अगले 3 साल में तैयार हो जाएगा और कानपुर के रंग में चार चांद लगा देगा।

यह भी देखेंदेश में टैलेंट की कमी नहीं 12वीं के बच्चे ने बना दी हवा में उड़ने वाले कार, देखें वीडियो

इस रिंग रोड को बनाने में कुछ दिक्कत आ रही थी क्योंकि हाईवे अथॉरिटी को पर्यावरण विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं मिल रहा था। और इसको मिलने के लिए ही उनको तकरीबन 2 साल का इंतजार करना पड़ा लेकिन आखिरकार उनका यह अनापत्ति प्रमाण पत्र मिल ही गया।

शहर पर चार चांद लगा देगा यह रिंग रोड

जब इस पर अनापत्ति प्रमाण पत्र मिल चुका है तो अब भूमि अधिग्रहण का काम रहता है। अभी तक सरकार की माने तो तकरीबन 30 किलोमीटर तक की जमीन अधिकृत करी जा चुकी है। धीरे-धीरे बाकी की जमीन भी अधिग्रहण करने का काम चल रहा है, इस हाइवे को बनने में करीबन 40 अरब के करीब रुपए लगेंगे. और इस हाइवे को कंप्लीट करने का समय 2027 तक रखा गया है और नितिन गडकरी के निर्देशन में यह बहुत जल्दी पूरा हो जाएगा।

यह भी देखेंजानिए कितने पढ़े लिखे हैं बागेश्वर धाम वाले देवेन्द्र शास्त्री

नमस्ते मेरा नाम दीपक चौहान है में पिछले 10 साल से आर्टिकल लिख रहा हु , आज से पहले मैंने बहुत ही विषयो पर आर्टिकल लिखे है, मेरी हमेशा से ये कोशिश रहती है की में ऐसे लेख लिखू जिससे लोगो की जानकारी बड़े ,

You May Have Missed