LPG Cylinder Price 2025 : नए साल होते ही लोगो को मिल गया तोहफा, एल पी जी सिलिंडर के दाम हुए इतने कम
LPG Cylinder Price 2025 : दोस्तों पुराना साल जा चूका है और नया साल 2025 आ गया है और इस साल से लोगो को बहुत उम्मीद है की उनको महंगाई से कुछ छुटकारा मिलेंगा . सरकार ने नए साल पर लोगो को बहुत बड़ा तोहफा दिया है उन्होंने 19 किलो के गेस सिलिंडर पर 14 रुपये कम कर दिए है जिससे लोगो को बहुत राहत मिलने की उम्मीद है . बहुत समय सिलिंडर के दाम कम नहीं हो रहे थे लेकिन अब 5 महीने बाद सिलिंडर के दामो में कुछ कमी आ गयी है . लेकिन ये बदलाव कमर्शियल सिलिंडर पर हुआ है आपके घर वाले सिलिंडर पर नहीं .

5 महीने बाद हुए सिलिंडर के दाम कम
बहुत समय से सिलिंडर के दाम कम नहीं हुए थे लेकिन नया साल होते ही कमर्शियल सिलिंडर के दाम कम हो गए है , ये सिलिंडर घर में इस्तेमाल नहीं होते बल्कि होटल , हलवाई और चाय की रेहड़ी पर इस्तेमाल होते है . पिछले साल तो कमर्शियल सिलिंडर के दाम सिर्फ बड ही रहे थे कम नहीं हो रहे थे कभी 16 रुपये तो कभी 24 बड रहे थे . लेकिन इस साल सब कसर पूरी कर दी गयी और हर जगह इस सिलिंडर के अब अलग अलग रेट में मिलेंगे .
रसोई सिलिंडर के दाम भी कम होने की उम्मीद
कमर्शियल सिलिंडर के दाम तो कम हो गए है तो कई लोग ये सोच रहे है की रसोई सिलिंडर के दाम भी कम होंगे क्या तो आपको बता दे की अभी ये कोई उम्मीद नहीं है . क्योकि तेल वाली कम्पनी हर महीने की पहली तारीख को सिलिंडर के दामो की समीक्षा करती है और तभी दाम कम करती है और उन्होंने इसलिए कमर्शियल सिलिंडर के दाम कम कर दिए है . अभी रसोई वाला सिलिंडर कम से कम 803 रुपये में मिल रहा है चेन्नई में यही सिलिंडर 815 रुपये का मिल रहा है तो मुंबई में भी एक या 2 रुपये ऊपर निचे मिल रहा है . लेकिन आपको ये बात बता दे की कमर्शियल सिलिंडर एक आदमी को साल में 12 मिलते है और उस पर ही सब्सिडी मिलती है जो इससे ज्यादा लेते है उन पर कोई भी सब्सिडी नहीं मिलती है .
Post Comment