मध्य प्रदेश के लोगो के दिन बदलने वाले 3 राज्यों को जोड़ने वाले 2 हाईवे मंजूर , लोगो की जमीन के रेट बड़े
वैसे तो नितिन गडकरी जी ने हमारे देश में इतने हाईवे बना दिए है जिसको देख कर विदेशी लोग भी हैरान हो गए है, वो यहाँ तक कहने लग गए है की भारत अब जल्दी ही अमेरिका को टक्कर दे देंगा . ऐसा कोई राज्य नहीं जहा नए नए हाईवे नहीं बन रहे हो इसी कड़ी में मध्य प्रदेश में भी नए हाईवे बनाये जा रहे है, और अभी केंद्र सरकार ने 2 और बड़े हाईवे मंजूर कर दिए है . ये दोनों हाईवे दो बड़े बड़े शहरों में से निकलेंगे और तीन राज्यों को आपस में जोड़ देंगे, इसके कारण हजारो आदमियों की जमीन इस हाईवे में जाएँगी और उनको करोड़ो रुपये मिलेंगे .
मध्य प्रदेश में बनेंगे 2 नए हाईवे
मध्य प्रदेश का एक बड़ा शहर है जिसका नाम खंडवा है और ये एक बहुत बड़ा व्यापारिक केंद्र है और यहाँ पर सरकार एक बड़ा हाईवे बनाने की तयारी कर रही है . जिसके कारण इस शहर को काफी फायदा होंगा क्योकि पहले यहाँ से समान दुसरे राज्य में बहुत दूरी से जाता था जिसके कारण किराए की कास्ट बहुत ज्यादा आती थी . लेकिन ये हाईवे बन्ने के कारण किराया सस्ता होंगा और व्यापारी लोगो को बहुत ज्यादा फायदा होंगा .
दूसरी तरफ एक और हाईवे मंजूर हुआ है को रुधि-देशगांव बायपास है ये ऐसा हाईवे है जो की बेतुल से निकलकर गुजरात और महाराष्ट्र को आपस में जोड़ देंगा . मध्य प्रदेश के देश गाँव को सरकार एक व्यापारिक केंद के रूप में विकसित करना चाहती है इसलिए ये दोनों हाईवे उनके लिए बहुत ही बढ़िया माने जा रहे है . आपको बता दे की देश्गाव के पास कुछ वन का इलाका है इसलिए वन विभाग से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेने के लिए कुछ दिक्कत आ रही थी जो अब सही हो गयी है .
किसानो को मिलेंगा उचित मुवावजा
जब भी कोई नया हाईवे बनता है तब बहुत से लोगो विशेषकर किसानो की जमीन हाईवे में जाती है, सबसे पहले उनकी जमीन का सत्यापन किया जाता है . सत्यापन होने के बाद वहा के जमीन के रेट से 4 गुना ज्यादा रेट मिलता है जिसके कारण उनको बहुत ज्यादा फायदा होता है . साथ ही साथ इन हाईवे के बन्ने के बाद एक नया इलाका विकसित करने का भी प्लान सरकार है जिसके लिए वहा जमीन अधिग्रहण कर प्लाट काटे जा रहे है जो की वहा के उद्योग को भी काफी फायदा देने वाला है .