दोस्तों पैसा कमाना हर किसी का सपना होता है और लोग चाहते है की कोई ऐसा माध्यम मिले जिसके द्वारा उनकी अच्छी कमाई हो सके . आपको पता ही होगा की किसान लोगो की कमाई बहुत कम होती है और उनके पास जमीन बहुत ज्यादा होती है . अगर वो थोड़े से भी दिमाग का इस्तेमाल करे तो अपनी जमीन से करोड़ो की कमाई कर सकते है . आपको बता दे की सागोन का पेड़ एक ऐसा पेड़ है जो बड़ा होने पर थोडा टाइम जरूर लेता है लेकिन जब बड़ा होता है तो आपको मालामाल कर देता है . इस पेड़ की बाजार में बहुत ही ज्यादा माँग है और साधारण खेती से ज्यादा आपको प्रॉफिट दे सकता है .
शीशम का पेड़ भी बिकता है लाखो में
अब एक ऐसे पेड़ की बात करते है जो की हर जगह उगता है चाहे देश का कोई भी कोना हो , और पहले लोग इसको बहुत ही ज्यादा लगाया करते थे और इस पेड़ का नाम है शीशम . इस पेड़ की लकड़ी की ये खासियत है की इसके द्वारा बहुत ही बढ़िया फर्नीचर बनता है और इसकी लकड़ी द्वारा बनाया गया फर्नीचर सालो साल टिकता है और उसमे दीमक भी नहीं लगती है . जब आप इसको बाजार में बेचने जायेंगे तो इसकी आप को बहुत ही बढ़िया कीमत मिलेंगी और आप मालामाल भी हो जायेंगे .
नीम के पेड़ करवाता है अच्छी कमाई
अब हम एक ऐसे पोधे की बात करते है जो की औषधि भी है और उसके द्वारा अच्छी क्वालिटी का फर्नीचर भी बन जाता है और वो पोधा है नीम का . इस पोधे के द्वारा जो सामान बनता है उसमे कभी भी दीमक नहीं लगती और इसके पतों के द्वारा बीमारियों का इलाज होता है . इस कारण से जो लोग इसकी औषधि बनाते है वो भी इसको अच्छे दामो में खरीद लेते है .
अब हम एक ऐसे पोधे के बारे में बताते है जो की कम लागत वाला पोधा है और आज कल इसकी ही खेती ज्यादा हो रही है इस पोधे का नाम है पोपुलर . और ये प्लाईवुड में बहुत ही ज्यादा काम आता है और इसके द्वारा माचिस की तिल्ली भी बनती है . ये पोधा बहुत ही जल्दी तयार होता है और एक बार में आपको बहुत ही अच्छी कमाई दे जाता है .