नए साल से पहले दिल्ली की महिलाओ की आ गयी मोज , अब हर महिला को मिलेंगे 2100 रुपये महिना
देश में चाहे कोई भी राज्य हो वहा की सरकार वहा के लोगो के लिए समय समय पर कुछ न कुछ योजना लाती रहती है चाहे वो हरियाणा सरकार हो या फिर कोई भी सरकार . लेकिन अब दिल्ली की औरतो की मोज आने वाली है क्योकि पहले से ही महिलाओ को 1000 रुपये मिल रहे है लेकिन दिल्ली की सरकार ने मुख्यमंत्री महिला योजना के तहत इस राशि को बडाने का फैसला किया है . उन्होंने कहा की अगर वो इस बार का चुनाव जीतते है तो महिलाओ की ये राशि बड़ा दी जाएँगी और हर औरत को 2100 रुपये महिना दिए जायेंगे .
महिलाओ के बड सकते है पैसे दिल्ली में
आने वाले दिनों में दिल्ली में चुनाव होने वाले है और वहा की आम आदमी सरकार ने पहले ही महिलाओ के 1000 रुपये महीने के बांधे हुए है लेकिन वो लोगो को लुभाने की कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इसलिए केजरीवाल ने ये कहा की अगर उनकी दिल्ली में दुबारा सरकार आती है तो वो महिलाओ की राशि बड़ा कर 2100 कर देंगे . यहाँ ये बात और बता दे की केजरीवाल सरकार ने महिलाओ की बस में यात्रा भी पहले से फ्री कर रखी है और भी कई योजनाये चला रखी है .
पुरुषो के लिए भी है कई योजनाये
केजरीवाल सरकार ने वैसे तो महिलाओं के लिए कई योजनाये चला रखी है ऐसे में ये सवाल आता है की उन्होंने क्या आदमियों के लिए भी कोई योजना चला रखी है क्या . तो इसका जवाब है ऐसी कोई योजना नहीं है जिसमे आदमियों को पैसे दिए जाए लेकिन इसके इलावा कुछ योजना ऐसी है जिसमे पुरुषो को भी लाभ मिल रहा है .
केजरीवाल सरकार ने जो बुजुर्ग मजदूर है उनके लिए 3 हजार पेंशन बाँध रखी है ताकि उनको बुडापे में किसी भी प्रकार का नुक्सान ना हो . इसके इलावा वहा आदमियों और औरतो का फ्री में इलाज भी कर रखा है, एक योजना और है जिसका नाम दिल्ली आरोग्य कोष योजना है इसमें भी पुरुषो को इलाज का खर्च मिल रहा है .