हरियाणा सरकार की बड़ी पहले मुफ्त में ले जा रही Mahakumbh Mela में बस करिए ये छोटा सा काम
अभी आप सभी को पता है की प्रयागराज में कुम्भ मेला चल रहा है और यहाँ पर दुनिया भर से करोड़ो लोग संगम पर डुबकी लगाने के लिए आ रही है . बहुत से लोगो का सपना है की वो इस महाकुभ में जाए लेकिन वो पैसे के आभाव में जा नहीं पाते है लेकिन अब हरियाणा सरकार लोगो को फ्री में महाकुम्भ की यात्रा करवा रही है . आपको बता दे की इस महीने की 16 जनवरी को हरियाणा के मुख्यमंत्री ने सरकार की मुख्यमंत्री तीर्थ योजना का विस्तार करने पर मोहर लगायी थी .
जिसके कारण सीनियर सिटीजन अब महाकुम्भ के लिए फ्री में जा सकते है इसकी घोषणा हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सेनी ने कर दी है . सेनी ने पहला जत्था भेज भी दिया है उन्होंने 26 जवनरी के दिन इसका शुभ आरम्भ किया और दो बसों को हरी झंडी दिखा कर रवाना भी कर दिया है .
मुख्यमंत्री तीर्थ योजना के तहत कराये जायेंगे तीर्थो के दर्शन
आपको बता दे की मुख्यमंत्री तीर्थ योजना काफी समय से चल रही है और जिसमे 60 साल के ऊपर के लोगो को देश के मुख्य तीर्थ स्थलों की यात्रा फ्री में करवाया जाता है . लेकिन अब नायब सिंह सेनी ने इस योजना को विस्तार किया है और इसके कारण अब लोगो को महा कुम्भ में भी फ्री में दर्शन करवाया जायेंगा . सेनी ने रेवाड़ी से पहले जत्थे को रवाना भी कर दिया है और साथ में डॉक्टर और कुछ पुलिस के कर्मी भी साथ भेजे है ताकि लोगो को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो . ये जो पहला जत्था गया है ये पहले महाकुम्भ में जायेंगा और उसके बाद अयोध्या की यात्रा भी करवाई जायेंगी .
ये भी पढ़े : Mauni Amavasya : अगर महाकुम्भ में जा रहे है तो नोट कर ले मोनी अमावस्या की तारीख, नहीं तो हो जायेंगे परेशान
60 साल के ऊपर के लोगो के लिए है ये सुविधा
यहाँ पर ये गौरतलब है की मुख्यमंत्री तीर्थ योजना (Mukhyamantri Teerth Darshan Yojana) सिर्फ सीनियर सिटीजन के लिए है जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है . लेकिन ये भी ध्यान रखना जरूरी है की आपकी सालाना इनकम 1 लाख 80 हजार से कम होनी चाहिए नहीं तो आपको इसकी सुविधा नहीं मिलेंगी .इसके लिए आपको मुख्यमंत्री पोर्टल पर जा कर पंजीकरण करवाना जरूरी है और फिर सम्बंधित सभी कागजो को अपलोड करना है, योजना का मुख्य लक्ष्य गरीब लोगो को तीर्थो के दर्शन करवाना है क्योकि इससे बड़ा पुण्य का काम कोई नहीं है .
ये भी पढ़े : महाकुभ सर्च करने पर गूगल पर हो रही है पुष्प वर्षा , आप भी ऐसे लीजिये आनंद और देखिये कमाल
Post Comment