Namo Bharat : पहले अगर हमको दिल्ली से मेरठ या फिर मेरठ से दिल्ली आना होता था तो बहुत ही समय लगता था कम से कम 3 से 4 घंटे का समय तो लगता था . आपको बता दे की नरेंदर मोदी जी ने रविवार को नमो भारत ट्रेन का उद्घाटन किया था और जो लोग आज यात्रा करके आये वो बहुत ही ज्यादा हैरान थे . क्योकि नमो भारत ट्रेन ने उनको दिल्ली से मेरठ 40 मिनट में ही पहुंचा दिया था जिसको देख कर लोग हैरान तो थे ही साथ ही साथ खुश भी थे .
कितना होगा किराया नमो भारत का और कितने समय लगेगा
बड़े बुजुर्ग से एक बात सुनी थी की दिल्ली दूर नहीं वो अब सच साबित हो रहा है क्योकि जिन्होंने आज नमो भारत से दिल्ली से मेरठ तक सफ़र किया वो बहुत ही ज्यादा हैरान थे . क्योकि यात्रियों का कहना था की ट्रेन हवा से बात कर रही थी और कब दिल्ली आ गया पता ही नहीं चला, नमो भारत ट्रेन दिल्ली के अशोक नगर स्टेशन से चली और महज 40 मिनट में मेरठ तक जा पहुची .
यात्रियों का कहना था की इसका किराया भी ज्यादा नहीं है इससे ज्यादा तो बस में लग जाता है, सिर्फ 150 रुपये में दिल्ली से मेरठ तक किराया लगा . लोगो का कहना है की आजकल कोहरे का कहर ज्यादा है इसलिए हम तो अपनी गाडियों खड़ी करके अब इस ट्रेन में ही आया जाया करेंगे .
यात्रियों ने की नमो भारत की तारीफ़
जो इस ट्रेन में पहले बार यात्रा करके आये है उन्होंने हमारे पत्रकार से कुछ बात की, एक औरत का कहना था की में कुछ काम से दिल्ली गयी थी बस में लेकिन वापिस आते हुए मेरे पति ने कहा की नमो भारत ट्रेन से आना और में उसमे ही आई और बहुत ही जल्दी आ गयी .
ऐसी ही एक दिल्ली के आदमी ने कहा की मेरे को शादी को अटेंड करने के लिए मेरठ आना था पहले में बस से आने की सोच रहा था लेकिन जब मेरे को पता चला की रैपिड ट्रेन चल गयी तो उसमे ही आया और मेरा ज्यादा समय भी नहीं लगा और ना ही पैसे .